घरेलू प्रयोग ह्रदय की ताकत बढ़ाने के लिए
अब कोई ये ना कहे की हमने क्या गलती की हम ह्रदय रोगी हो गये ! अरे कुछ नहीं किया तो इस प्रदूषित पृथ्वी पर जन्म लेने का अपराध तो किया और ऊपर से दूसरा अपराध किया की प्रदूषण की अराजकता दूर करने के लिए कुछ काम भी नहीं किया तो फिर झेलेगा कौन ? ये पूछिये कौन नहीं झेलेगा ! कौन माई का लाल है की प्रकृति के क्रोध से लड़ पायेगा !
अपनी ही गलत दिनचर्या हमें ह्रदय रोगी बना रही है। मजबूरी चाहे जो भी हो लेकिन किसी भी प्रकार के प्रदूषण (आहार का प्रदूषण हो या विचार का) को झेलना गलत दिनचर्या में ही आता है !
चौकाने वाली बात है की दिल के मरीजों में युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कमजोर ह्रदय अपने साथ कई तकलीफें लेकर आता है। जरा सा काम करने के बाद सांस फूलना, सीढियां चढते वक्त दम भरना और अक्सर छोटे-छोटे काम में पसीना आना, बीमार होते दिल की ओर इशारा करते हैं।
दिल को दुरुस्त रखने के लिए हम कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं, आइए जानते हैं इन्हीं उपायों के बारे में (Ayurvedic Benefits of Heart Tonic which Supports healthy cardiovascular function in Hindi, herbal advantages of Best Foods and Herbs for Healthy Heart Including Heart Tonic, How to Prevent Heart Diseases with Simple Home Remedies)–
– शुद्ध शहद दिल को मजबूत बनाता है। कमजोर दिल वाले एक चम्मच शहद का सेवन रोज करें तो उन्हें फायदा होगा। साधारण लोग भी शहद का एक चम्मच रोज ले सकते हैं, इससे वे दिल की बीमारियों से बचे रहेंगे।
– रोज कम से कम 2 किलोमीटर पैदल चलने से ह्रदय हमेशा जवान बना रहता है !
– 20 मिनट कपालभांति और 10 मिनट अनुलोम विलोम प्राणायाम रोज सुबह एकदम खाली पेट (खाली पेट मतलब सुबह कोई लिक्विड जैसे चाय पानी आदि पिया हो तो कम से एक दो घंटे बाद करना चाहिए और कोई ठोस सामान जैसे नाश्ता या खाना आदि खाया हो तो कम से कम तीन से चार घंटे बाद प्राणायाम करना चाहिए) करने से ह्रदय निश्चित रूप से बहुत तेजी से मजबूत बनने लगता है ! पर हृदय रोगियों को प्राणायाम समेत हर एक्सरसाइज बहुत धीरे धीरे करना चाहिए और पहले ही दिन ज्यादा मात्रा में नहीं कर लेना चाहिए बल्कि धीरे धीरे अभ्यास बढ़ाना चाहिए !
– छोटी इलायची और पीपरामूल का चूर्ण घी के साथ सेवन करने से दिल मजबूत और स्वस्थ रहता है।
– दिल को मजबूत बनाने के लिए गुड़ को देशी घी में मिलाकर खाने से भी फायदा होता है।
– बिना इंजेक्शन वाली लौकी उबालकर उसमें धनिया, जीरा व हल्दी का चूर्ण तथा हरा धनिया डालकर कुछ देर पकाकर खाइए। इससे दिल को शक्ति मिलती है।
– अलसी के पत्ते और सूखे धनिए का क्वाथ बनाकर पीने से ह्रदय की दुर्बलता मिट जाती है।
– गाजर के रस को शहद में मिलाकर पीने से निम्न ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं होती है और दिल मजबूत होता है।
– हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से निजात पाने के लिए सिर्फ गाजर का रस पीना चाहिए। इससे रक्तचाप संतुलित हो जाता है।
– प्रतिदिन लहसुन की कच्ची कली छीलकर खाने से कुछ दिनों में ही निम्न रक्तचाप सामान्य हो जाता है और दिल मजबूत होता है।
– अनार के रस को रोज सुबह-शाम पीने से दिल मजबूत होता है।
– खाने में अलसी का प्रयोग करने से दिल मजबूत होता है। अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है जो दिल को बीमारियों से बचाता है।
– सेब का जूस और आंवले का मुरब्बा खाने से दिल मजबूत होता है और दिल अच्छे से काम करता है।
– बादाम खाने से दिल स्वास्थ रहता है। बादाम में विटामिन और फाइबर होता है।
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !