कैंसर, हीमोग्लोबिन, इम्यून सिस्टम, इन्फेक्शन, बैक्टीरियल, त्वचा, स्ट्रेस, पाचन रोगों में फायदा हरी मिर्च

bjgडॉक्टर से पूछिये तो सबसे पहले मिर्च मसाला मना करेगा ! अरे भगवान की बनायीं हुई कोई चीज फ़ालतू है क्या ! कोई भी चीज जरुरत से ज्यादा और मिलावटी खायेंगे तो नुकसान करेगी ही तो इसमें उस चीज का क्या दोष है ? यही स्थिति मिर्च के साथ भी है !

आजकल की अधिकांश महिलायें मिर्च और मसाले को अलग अलग खरीद कर घर में पिसने के झंझट से बचने के लिए बाजार से पिसा पिसाया डिब्बा बंद सब्जी मसाला या लाल मिर्च खरीद लेती हैं पर बार बार सुनने में आता है की बाजार में लाल मिर्च के नाम पर इंट (घर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली लाल इंट) और डिब्बा बंद पिसे मसाले के नाम पर गोबर, लकड़ी का बुरादा पीस कर बेचा जा रहा है !

अभी हाल ही में सुना गया की मसाला बनाने वाली एक बड़ी कंपनी जिसका पिछले कई साल से टेलीविज़न में बहुत इमोशनल विज्ञापन भी आता था उसके मसाले में हाथी की लीद पकड़ी गयी और यह भी सुना गया की उस कम्पनी ने ले दे कर मसला दबा दिया ! तो ये है भयानक कलियुगी सच्चाई आज के हमारे समाज की ! शुक्र है परम आदरणीय श्री बाबा रामदेव का, कि उन्होंने दुर्लभ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के साथ साथ हमारे रोज मर्रा की चीजों को भी शुद्धता से हमें उपलब्ध कराना शुरू कर दिया !

वास्तव में सब्जी मसाला में मिलाये जानी वाली हर चीज बहुत ही फायदेमंद होती है चाहे हम बात करें दालचीनी, लौंग, हींग, तेजपत्ता, जावित्री, जायफल, अजवाईन आदि की ! ये सभी चीजें बहुत लाभकारी औषधी होती है और बहुत से रोगों में फायदा होती है पर जब से लोग मसाले के नाम पर लीद, लकड़ी का बुरादा आदि खाकर बीमार होने लगे तब से डॉक्टर्स ने मसाले को ही बदनाम कर दिया !

हरी मिर्च के ज्यादातर शौक़ीन जब हरी मिर्च खाने लगते हैं तो वो अपने हर खाने पीने की चीज में हरी मिर्च का इफरात प्रयोग करने लगते है जिसके नतीजन उन्हें कुछ दिन बाद हरी मिर्च के साथ मसाला आदि भी छोड़ना पड़ सकता है क्योंकि जरूरत से ज्यादा मिर्च खाने से उन्हें एसिडिटी या अल्सर की समस्या हो सकती है जबकि कोई आदमी प्रतिदिन सही मात्रा में हरी मिर्च खाए तो उसे नुकसान के बजाय स्वास्थ सम्बन्धी कई फायदे जरूर मिलेंगे ! अमूमन हरी मिर्च की सही मात्रा मानी जाती है 1 आदमी के लिए 1 दिन में 1 हरी मिर्च !

आईये जानते हैं हरी मिर्च के औषधीय फायदे (Ayurvedic Health Benefits of Hari Mirch in Hindi, Hari Mirch ke aushadhiya labh, Herbal advantages Of green chilli , Hari Mirch ke Fayde in Hindi) –

– हरी मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कि शरीर की कैंसर प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं।

– हरी मिर्च में बहुत सारा विटामिन सी होता है, जो कि प्राकृतिक प्रतिरक्षा में सुधार करता है और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है |

– शीत लहरी और लू से रक्षा करती है !

– हरी मिर्च में विटामिन ई होता है, जो कि त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसलिए खाने के साथ कच्ची हरी मिर्च चबाने से त्वचा हमेशा जवान बनी रहती है।

– इसमें कैलोरी नहीं होती है हरी मिर्च से कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, साथ ही इसमें किसी तरह का फैट नहीं होता है। इसलिए यह मोटे लोगों के लिए लाभदायक होती है।

– हरी मिर्च के नियमित सेवन से शरीर में ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है।

– हरी मिर्च खाना जल्दी पचा देती है। साथ ही, शरीर के पाचन तंत्र में भी सुधार कर देती है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इसलिए इसे खाने से कब्ज दूर होती है।

– हरी मिर्च में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कि संक्रमण को दूर रखते हैं। इसलिए हरी मिर्च को खाने से आपको संक्रमण के कारण होने वाले रोग परेशान नहीं करेंगे।

– हरी मिर्च पुरुषों को जरूर खानी चाहिए, क्योंकि इसके नियमित सेवन से पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर नहीं होता है।

– खून की कमी दूर करती है ! शरीर में हिमोग्लोबिन की कमी होने पर रोजाना खाने के साथ हरी मिर्च खाएं।

– मूड बना देती है हरी मिर्च ! बेहतर मिर्च खाने से दिमाग में एक विशेष तरह के हार्मोन का स्त्राव होता है, जो कि आपका मूड हल्का कर देता है।

– फेफड़े के कैंसर से करती है रक्षा ! रिसर्च में यह बात सामने आई है कि हरी मिर्च खाने से फेफड़े के कैंसर से बचाव होता है। यदि आप स्मोकिंग करते हैं तो आपको हरी मिर्च जरूर खानी चाहिए।

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !