क्यों है महाबली शनि देव के हाथ में दण्ड
शनि देव के कर्मों को लेकर अक्सर लोगो में भ्रम बना रहता है की शनि देव इतने क्रोधी और दुःख देने वाले क्यों है ।
पर लोगो को यह नहीं समझ में आता की कष्ट उन्हें शनिदेव नहीं उनके पूर्व कर्म देते है । प्रस्तुत दृष्टान्त यही परिलक्षित करता है ।
सुख संपत्ति की देवी मां लक्ष्मी ने एक बार दंडाधिकारी शनिदेव जी से पूछा कि शनिदेव मैं लोगों की गरीबी दूर करके उन्हें धनवान बनाने के साथ- साथ सुख स्मृद्धि प्रदान करती हूं पर आप लोगों से धन छीन कर फिर उन्हें फिर से गरीब कर देते हैं। इसके पीछे क्या कारण है ?
तब शनिदेव ने माता का प्रश्न सुनकर कहा कि मां, इसमें मेरा कोई दोष नहीं हैं क्योंकि लोगों को उनके कर्मों के अनुसार ही फल की प्राप्ति होती हैं और जो लोग स्वयं खुश रहकर दूसरों को दुख पहुंचाते है और क्रूर व बुरे कर्म करते हैं उन्हें दंड देने के लिए परमात्मा ने मुझे ही ये काम सौंपा है ।
इसलिए वे जैसा कर्म करते है मैं उन्हें वैसा ही फल देता हूं , दुष्टों के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाता है जैसा वो दूसरों के साथ करते हैं। लक्ष्मी जी ने शनिदेव की बात पर विश्वास न करते हुए कहा अभी मैं एक निर्धन व्यक्ति को अपने प्रताप से धनवान व पुत्रवान बना देती हूं और माता के वरदान से एक निर्धन व्यक्ति धनवान बन गया ।
तब लक्ष्मी जी बोली अब आप अपना कार्य करें । जैसे ही उस धनवान व्यक्ति पर शनिदेव की दृष्टि पड़ी वो धनवान व्यक्ति पहले जैसा निर्धन बन गया और भीख मांगने को मजबूर हो गया , फिर लक्ष्मी जी ने शनिदेव से इसका कारण पूछा ।
शनिदेव ने बताया कि ये व्यक्ति इतना अत्याचारी, पापी व निर्लज्ज था कि इसने पहले गांव के गांव तबाह कर डाले थे और जगह-जगह पर आग लगाई थी । पापी मनुष्य को देर सवेर गरीब बीमार बनना ही है ।
आपके वरदान से ये व्यक्ति धनवान तो बन गया पर इसके कर्म ऐसे थे कि इसको फिर से गरीबी की स्थिति में रहना पड़ेगा क्योंकि जीवन में कर्म ही प्रधान है और हमें अपने कर्मों के अनुसार ही फल की प्राप्ति होती हैं। मां इसमें मेरा कोई दोष नहीं हैं ये उसके पूर्व जन्म के कर्मों का फल है।
शनिदेव जी बोले मां जो लोग किसी का बुरा नहीं सोचते और जो सदा दूसरों की भलाई करते हैं और भगवान के भक्त होते हैं, वे ही अगले जन्म में ऐश्वर्यवान होते हैं । उनके शुभ कर्मों के अनुसार ही मैं उनके धन-धान्य में वृद्धि करता हूं ।
मां कई लोग बढ़िया जीवन जीने के लिए अपने जीवन में कुछ ऐसे कर्म कर बैठते है जो उन्हें नहीं करना चाहिए जिससे उन्हें जीवन में आगे चलकर दुख ही प्राप्त हो ।
अपना जीवन यापन करने के लिए मनुष्य को कम खाकर ही गुजारा कर लेना चाहिए लेकिन बुरे कर्म करने से पहले हर मनुष्य को 100 बार सोच लेना चाहिए इसका परिणाम भी उसे खुद ही भोगना पड़ेगा ।
शनिदेव के वचन सुनकर माता लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न हुई और कहने लगी शनिदेव आप धन्य है जो प्रभु ने आपको इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं।
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !