गायत्री मन्त्र की सत्य चमत्कारी घटनाये – 31 (गायत्री की कृपा से प्रिंसिपल बना)
पं. लक्ष्मीनथा झा व्याकरण साहित्याचार्य, झॉंसी लिखते हैं कि यह सेवक मिथिल के चौमथ ग्राम वास्तव्य राज ज्योतिषी पंडित प्रकाण्ड श्रीयुक्त कृपालु झा का लक्ष्मीकान्त झा नामक पुत्र है। यह यज्ञोपवीत संस्कार के अनन्तर गृहोपदेश से ही कुछ गायत्री मंत्र जप किया करता था। किन्तु दैवयोग से भारताकाश में देदीप्यमान पंडित प्रवर स्वर्गीय दिवाकरदत्त चतुर्वेदी से शब्द शास्त्र पढऩे खगडिय़ा (मुंगर) गया। वहां श्यामा के प्रसादभूत श्यामादत्त जी का गायत्री मंत्र पर सुन्दर प्रवचन हुआ। उस प्रवचन का पूर्ण प्रभाव इस सेवक पर पड़ा। उसी दिन मैंने प्रतिज्ञा की कि आज से 1००० एक सहस्त्र गायत्री मंत्र दजप करके ही पठन-पाठन करूगा।
उस समय मैंने मध्यमा परीक्षा पास कर ली थी। गायत्री माता की ऐसी कृपा हुई कि पढऩे में चित्त अधिक लगने लगा उसी वर्ष से आचार्य तक प्रथम श्रेणी में ही नाम निकला तथा नाम निकलने के पूर्व ही 1938 ई. में श्रीरामचन्द्र सारस्वत संस्कृति पाठशाला पारेश्वर झॉंसी से प्रधानाध्यापक की स्वीकृत मिली। किन्तु यहां आकर गायत्री माता की सेवा में कुछ न्यूनता कर दी। परन्तु गायत्री माता का अनुराग इस पुत्र पर अधिक था। अत: एक मित्र मिल गये। मित्र ने कहा लश्कर में आपकी ओर के ओझा जी आये हैं। वे विपरीत प्रत्यंगिरा सिद्घ किये हुए थे।
एक सेठ का एकमात्र पुत्र रत्न 16 वर्ष का था। उसके भाई ने शत्रुता से ओझा जी से मिलकर उस बच्चे पर विपरीत प्रत्यंगिरा का प्रयोग करवाया। तीसरे दिन वह सेठ का बेटा जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा। उस समय हाहाकार सुनकर एक ब्रहनिष्टï गायत्री जापी ब्राहण वहां आ पहुंचे। उन्होंने पूछा क्या बात है? सब समाचार ज्ञात होने पर ब्राहण ने गायत्री मंत्र से छींटा दिया। जल के पडऩे से वह बालक उठकर होश में आया। फिर ब्राहण के निकलने पर वही दशा हुई। उस प्रकार तीन बार होने पर सेठ ने ब्राहण के चरणों पर अपना सिर रख दिया।
ब्राहण ने कहा मैं जादू टोना नहीं जानता केवल नित्य गायत्री मंत्र 1००० एक सहस्त्र जप करता हूं। यदि मेरे रहने से तेरा बेटा बच जाय तो लो 9 दिन गायत्री मंत्र का अनुष्ठान करता हूं। फल यह हुआ कि छटे दिन भगवती ने प्रयोगकत्र्ता के सिर को ऐंठकर प्राण ले लिया। वह बालक बच गया। इस सच्ची घटना को सुनकर फिर भी मैंने अपने नियमानुसार जप आरम्भ किया। इसके प्रभाव से 1943 में प्रथम का परीक्षक 1944 से मध्यमा का परीक्षक हुआ।
1947 में साहित्यकार 1948 में हिन्दी साहित्यरत्न तथा वेद शास्त्री आदि किया इसके अलावा और भी अधिक घटना जिससे परिचय नहीं उससे परिचय होना उत्तम से उत्तम सम्मान्य महापुरुषों से आदर हुआ। इस वर्ष गायत्री माता की अपूर्व कृपा हुई कि यह तुच्छ सेवक दुर्लभ पद संस्कृत कॉलेज झॉंसी का प्रिंसिपल हो गया। गायत्री मंत्र के जापक इसका दुरुपयोग करें या सदुपयोग दोनों में इसका पूर्ण प्रभाव है किन्तु चिन्तामणि को पाकर भी जिसने दुरुपयोग चिन्ता में अपना अमूल्य रत्न खो दिया उसने सब कुछ खो दिया।
सौजन्य – शांतिकुंज गायत्री परिवार, हरिद्वार
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !