बिना मेहनत के बैठ कर खाने वाला पागल हो सकता है
जिन्दा आदमी का मन कभी भी काम करना नहीं छोड़ता चाहे आदमी सोये या जागे ! मन को सही से नहीं सम्भाला जाय तो मन आत्मघाती भी हो सकता है ! इसलिए हमारे शास्त्रों में बार बार मन को सही काम में लगाए या उलझाये रहने को कहा गया है !
ये सत्य है कि आदमी रोज रोज बिना किसी विशेष फिजिकल वर्क (शारीरिक मेहनत) के खाना खायेगा तो शरीर में तो सैकड़ों किस्म के रोग पनपेंगे साथ ही कई मानसिक रोग भी पैदा हो जायेंगे !
अगर जीवन में कोई अचानक से बड़ी दुर्घटना ना हो तो, डिप्रेशन या सदमे में वो लोग जल्दी नहीं जा पाते है जो रोज कड़ी शारीरिक मेहनत करते हैं !
जो कहावत है की खाली दिमाग शैतान का घर, 100 प्रतिशत सही है !
अक्सर अमीर घराने की हाउस वाइफ महिलायें या किशोर उम्र के लड़के – लड़कियों को ज्यादातर डिप्रेशन का शिकार होते देखा जाता हैं क्योंकि उनके घर के काम करने के लिए नौकर होते हैं और बाहर का काम पति या पिता सँभाल लेते हैं ! ऐसे लोग जब संसार के हर काम (जैसे पार्टी, शॉपिंग, घूमना, मौज मस्ती आदि) कर के थक जाते हैं तो उन्हें फिर शुरू होती है जबरदस्त उदासीनता, नीरसता !
ऐसे लोगों का किसी भी चीज में मन नहीं लगता तथा स्वभाव भी एब्नार्मल हो जाता है मतलब चिड़चिड़ापन, डर लगना, हर समय रोने का मन करना और स्थिति ज्यादा बिगड़ जाय तो आत्महत्या करने का मन भी कर सकता है !
भिखारी भी बैठ कर खाते हैं, गरीबों में भी कुछ स्वभावतः कामचोर टाइप लोग होते हैं वे भी बैठ कर ही खाते हैं, ज्यादातर बैठ कर साधना करने वाले आदरणीय साधू गण भी बिना विशेष शारीरिक मेहनत के खाते हैं तो उन्हें क्यों नहीं डिप्रेशन होता ?
इनमे से उन्ही लोगों को डिप्रेशन नहीं होता है जो मिताहारी हैं मतलब शरीर को जिन्दा या स्वस्थ रहने के लिए जितने खाने से काम चल जाय सिर्फ उतने ही खाने से काम चलाते हैं !
अगर मन की व्यस्तता किसी उचित उददेश्य (जैसे रोटी, कपड़ा, मकान, नौकरी, व्यापार, घरेलू काम, सम्मान, सेवा धर्म, ईश्वर भजन आदि) तक सीमित हो तो सामन्यतया मन किसी हानिकारक स्थिति में फसने से बच जाता है पर जैसे ही मन आवश्यक आवश्यकताओं की सीमा को पार कर, भोग विलास अय्याशी के बारे में सोचने लगता है वैसे ही मन, शरीर को शरीर की सीमाओं का अतिक्रमण करने के लिए उकसाता है जो की खतरनाक है और सर्वथा ऐसी स्थितियों से बचने को कहा गया है !
शरीर में बार बार छोटे रोगों का होना, सिग्नल होता है की तुरन्त संभलने जाने का, नहीं तो कब अचानक से कोई खून के आंसू रुलाने वाली बड़ी बीमारी शरीर में लग जाय कोई नहीं जानता !
झगड़ालू, बदतमीज स्वभाव बदलने और नशे की लत छुड़ाने का सबसे आसान तरीका
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !