आँखों की रोशनी तेज करने का बेहद आसान उपाय
अगर आँखों में कोई बड़ा रोग ना लगा हो तो इस उपाय को करने से 1 महीने में ही स्पष्ट फायदा दिखने लगता है !
इसे नियमित करने से आँखों की रोशनी धीरे धीरे साफ़ होने लगती है ! ज्यादा कंप्यूटर पर काम करने की वजह से या डायबिटिज की वजह से आँखों से धुंधला दिखता हो तो उसमें भी आराम मिलते देखा गया है !
यह उपाय इतना आसान है कि बहुत से लोगों को विश्वास ही नहीं होता है कि इससे भी कोई फायदा होगा !
इस उपाय को आज भी गाँव के कुछ बड़े बुजुर्ग रोज करते हुए मिल जायेंगे जिसकी वजह से उनकी आँखें उनके बुढ़ापे के बावजूद भी एकदम स्वस्थ देखने को मिलती हैं !
इस उपाय को आधे अधूरे तरीके से तो बहुत से लोग करते हैं पर जैसा कि सर्वविदित है कि जब तक कोई प्रक्रिया एकदम सही तरीके से ना की जाय, तब तक उस प्रक्रिया से सही फायदे की उम्मीद भी कैसे की जा सकती है !
इस उपाय में केवल इतना ही करना होता है कि कोई भी आदमी जब भी सो कर उठे तो उठने के तुरंत बाद मुंह में पानी भरकर (मुंह कुल्ली की तरह), खुली आँखों में साफ़ पानी के कम से कम 15 – 20 बार छीटे मारे !
इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि खुली आँखों में पानी के छीटें मारते समय, मुंह में पानी लगातार भरा होना चाहिए मतलब जब तक हाथों से पानी के छीटें आँखों पर मारें तब तक मुंह के अन्दर भरे हुए पानी को ना ही निगलना है और ना ही बाहर थूकना है !
बहुत से ऐसे लोग हैं जो रोज सुबह उठने के बाद आँखों में पानी के छीटें मारते हैं लेकिन उस समय वो मुंह में पानी नहीं भरे हुए होते हैं इसलिए उन्हें इस प्रक्रिया का सही लाभ नहीं मिल पाता है !
आज के जमाने में स्थिति तो इतनी ख़राब हो चुकी है कि बहुत से लोग सुबह सो कर उठने के बाद पहले अख़बार, लैपटॉप, मोबाइल, मॉर्निंग टी आदि निपटाने के बाद ही ब्रश करने के बारे में सोचते हैं !.
ऊपर दिए गए उपाय का फायदा तभी मिलेगा जब सो कर उठने के तुरंत बाद ही इसको किया जाय !
और हाँ अगर आप दोपहर में भी सोते हैं तो दोपहर को भी सोकर उठने के बाद इसको कीजिये ! मतलब जब जब भी सोकर उठिए, तब तब इस उपाय को करना ना भूलिए !
जिन इन्टेलेक्चुअल्स को ये सब दकियानूसी बातें लगे और उन्हें शक हो कि सिर्फ रोज सुबह मुंह में पानी भरकर आँखे धोने से रोशनी में कैसे सुधार होगा, तो उन्हें खुद या उनके किसी परिचित को जिसे चश्मा लगा हो, इस प्रक्रिया को 1 महीने करवाकर खुद ही चेक कर लेना चाहिए !
अगर किसी की आँखे ठीक हो तो, वह भी अगर इस उपाय को करे तो जिंदगी में कभी भी चश्मा लगाने की नौबत नहीं पड़ेगी जब तक कि वो विशेष बदपरहेजी ना करे !
इस उपाय को करने का एक एडिशनल फायदा यह भी है कि इस तरह आँखे धोने के बाद दिमाग में एक बढ़िया ताजगी और शान्ति भी महसूस होती है !
वैसे तो एक आदमी को स्वस्थ रहने के लिए बहुत से गलत कामों से परहेज करना पड़ता है पर हम यहाँ बाते कर रहें हैं आँखों के परहेज की, तो उनमें से कुछ ऐसे हैं जिन्हें रोज रोज इग्नोर करना घातक हो सकता है; जैसे –
– सो कर उठने के बाद आँखे बहुत संवेदनशील होती हैं इसलिए तुरंत उन पर जोर डालने वाला काम (जैसे – मोबाइल, लैपटॉप, टी वी आदि देखना या अखबार पढना आदि) नहीं करना चाहिए ! इसलिए सोकर उठने के बाद ऐसे कामों को कम से कम 15 – 20 मिनट तक अवॉयड करना चाहिए !
– कंप्यूटर पर देर तक काम करने वालों को हर एक घंटे बाद 1 ग्लास पानी पीना चाहिए और बिना चश्मा के 3 – 4 सेकंड के लिए बहुत दूर तक देखने का प्रयास करना चाहिए !
– दिन भर में कम से कम 1 बार गर्दन को गोल गोल घुमाने की और आँख की पुतलियों को गोल गोल घुमाने की एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए !
– डायबिटिज के बढ़ने से आँखों पर बुरा असर पड़ता है इसलिए शूगर लेवल का नियमति नियंत्रण जरूरी है !
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !