सभी एंडोक्राइन ग्लैंड्स (अन्तः स्रावी ग्रंथियां, जैसे थाइराइड आदि) का नियमन एक्यूप्रेशर से
आपने भारतीय नारियों को देखा होगा की माथे पर जहाँ बिंदी लगाती हैं तथा भारतीय पुरुष जहाँ पर तिलक लगाते हैं वही पॉइंट्स जिसे थर्ड आई (तृतीय नेत्र पॉइंट) पॉइंट भी कहते हैं, होता है पिट्यूटरी ग्लैंड को कण्ट्रोल करने का !
पुराने समय भारतीय नारियां बिंदी लगाना आदि प्रथाओं का बहुत सख्ती से पालन करती थी इस वजह से थाइराइड जैसी बीमारियां लोगों में कम देखने को मिलती थी पर जब से लोगों पर मॉडर्निटी और फ्रीडम का भूत शुरू हुआ और लोग ने मनमानी जिंदगियां जीना शुरू की है तब से किस्म किस्म की बीमारियाँ भी बढ़ गयी !
तृतीय नेत्र पॉइंट को हल्का प्रेशर देने से पिट्यूटरी ग्लैंड रेग्युलेट होती है और ऐसा माना जाता है की पिट्यूटरी ग्लैंड ही शरीर की सारी एंडोक्राइन ग्लैंड्स (अन्तः स्रावी ग्रंथियां) जैसे थाइराइड आदि को रेग्युलेट करती है इसलिए केवल एक पिट्यूटरी ग्लैंड को कण्ट्रोल करने से शरीर का उम्मीद से बढ़कर भला होता है !
पिट्यूटरी ग्लैंड को कण्ट्रोल करने के लिए सबसे ज्यादा प्रभावशाली सबसे तेज फायदा करने वाली शाम्भवी मुद्रा (जिसे अन्तः त्राटक भी कह सकते हैं) होती है ! शाम्भवी मुद्रा की जानकारी पाने के लिए इसी वेबसाइट में योगासन सेक्शन देखें !
कपाल भांति व अनुलोम विलोम प्राणायाम करने से भी पिट्यूटरी ग्लैंड (acupressure points for endocrine glands system, acupressure points for thyroid) का नियमन बहुत तेज होता है !
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !