सौगंध महादेव की, मै देश की सदा रक्षा करूंगा
ये वीरता का जज्बा है हर एक हिन्दुस्तानी का जो ऊपर से तो शान्त दीखता है, यहाँ तक की अपने रोज मर्रा के काम में उलझा – परेशान – दुखी भी दिखता है, लेकिन जब बात आती है अपनी प्यारी भारत माता के ऊपर खतरे की, तो सेकेंडो में ही पूरा भारत एक जुट खड़ा हो जाता है !
कौन कहता है की हमें देश भक्ति सिखाने की जरूरत है ! हम तो सिंह पुरुषों की औलादें है, इसलिए हमसे चूहों जैसी उम्मीद करना भी घोर मूर्खता है !
इतिहास गवाह है की जब – जब हमारी भारत माता पर दुष्टों की गन्दी निगाहे पड़ी हैं, हमारे पूर्वज यानी हमारे ही बाप – दादा अपनी घर – गृहस्थी की चिंताओं को तुरन्त ठोकर मार कर, मैदाने जंग में उतर गए थें !
महाबली सम्राट श्री चन्द्रगुप्त, श्री समुद्रगुप्त, श्री राजा हर्षवर्धन से लेकर श्रीमती रानी लक्ष्मी बाई, श्री चंद्रशेखर आजाद, श्री भगत सिंह जैसे अनेक महावीर, अपने अदभुत पराक्रम व शौर्य की वजह से हमेशा के लिए, भारत की आने वाली पीढियों के लिए अमर उदाहरण बन गए !
कहतें हैं कि गुलामों का कोई स्वाभिमान नहीं होता है, इसलिए ये हमारी नितांत आवश्यक जिम्मेदारी है कि जिस मातृभूमि की आजादी के लिए सदियों से हमारे ही पूर्वजों ने कितना बलिदान, कितना त्याग और कितना अपना खून बहाया है, उसी आजादी को बरकरार रखने के लिए हममे से जो जहाँ है और जिस लायक है, वो उस उचित जिम्मेदारी को जरूर – जरूर – जरूर निभाए !
महसूस करिए उस ताज़ी, आजाद हवा की बेहतरीन खुशबू को, जिसे देखने का ख्वाब लिए, कितने भारत माता के क्रांतिवीर आजादी से पहले ही मौत की नीद सो गए ! अतः ये आजादी कितनी बेशकीमती है, इसे हम सभी जिम्मेदार नागरिकों की ही तरह, प्रचंड देशभक्त मोदी जी भी बखूबी समझ रहें हैं इसलिए उनके बेहद दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा देश, दिन ब दिन पहले से ज्यादा सुरक्षित व ताकतवर होता जा रहा है !
धन्य है हमारी प्यारी भारत माँ, धन्य है भारतीय सेना, धन्य है भारतीय संत, धन्य है भारतीय पुलिस, धन्य है भारतीय शासनिक सेवाधिकारी, धन्य है भारतीय किसान, धन्य है भारतीय वैज्ञानिक, धन्य है भारतीय स्त्रियाँ, धन्य है भारतीय नौनिहाल, धन्य है भारतीय विद्यार्थी, धन्य है भारत माँ का हर एक एक सिंह पुत्र !
भारत माता की जय !
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !