“संयुक्त राष्ट्र संघ” (United Nations) के उपक्रम ने “स्वयं बनें गोपाल” समूह के उल्लेखनीय कार्यों को अपनी विश्वप्रसिद्ध वेबसाइट पर प्रकाशित किया
आप सभी आदरणीय पाठकों को प्रणाम,
“वाटर एक्शन हब” (Water Action Hub), संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) द्वारा प्रायोजित एक ऐसा वैश्विक उपक्रम है जो जल की सुरक्षा से सम्बन्धित, प्रयासों का ऑन लाइन प्रबन्धन करता है ! अभी तक इस “वाटर एक्शन हब” की वेबसाइट (www.wateractionhub.org) में पूरे विश्व से लगभग 1000 प्रसिद्ध संस्थाओं के उल्लेखनीय कार्यों का प्रकाशन स्वीकृत हुआ है, और अब इसमें आप की अपनी संस्था “स्वयं बनें गोपाल” के कार्यों का भी प्रकाशन स्वीकृत हुआ है !
“वाटर एक्शन हब” की विश्व विख्यात वेबसाइट पर “स्वयं बनें गोपाल” समूह के प्रोजेक्ट का संक्षिप्त विवरण को देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://wateractionhub.org/projects/727/d/save-our-planet/#project_overview या इसकी वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए सर्च आप्शन (Find a project or organization) में “Save Our Planet” टाइप करके सर्च करें !
“वाटर एक्शन हब” की वेबसाइट पर जो अन्य 653 संस्थाओं का उल्लेख है उनमें कई बड़ी कम्पनीज व NGOs सम्मलित हैं जो अपनी सोशल रिस्पोंसिबिलिटीज के तहत जल व अन्य पर्यावरणीय मुद्दों पर विश्वस्तर पर कार्य कर रहीं हैं; जैसे- यूनाइटेड स्टेट्स बिज़नेस कौंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (usbcsd.org), इंटरनेशनल फाइनेंस कारपोरेशन (IFC; World Bank group), मिडिल ईस्ट एंड नार्थ अफ्रीका रीजनल डेवलपमेंट (MENARID; thegef.org), बाल्टिक सी प्रोग्राम (Baltic Sea Program; ungc.org), विप्रो (Wipro), यूनिसेफ (UNICEF), यू एन हैबिटेट (new.unhabitat.org), नेस्ले (Nestle), कोका कोला (Coca Cola), डब्ल्यू डब्ल्यू ऍफ़ (World Wide Fund for Nature), गंगा रिवर बेसिन एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्लान (NGRBA), कैलिफ़ोर्निया प्रोजेक्ट वेट, नाइक (Nike), ग्लेक्सो स्मिथ क्लाईन (GlaxoSmithKline), यू पी एस (ups.com), यू एन आर डब्ल्यू ए (unrwa.org) आदि आदि} !
“वाटर एक्शन हब” का निर्माण “सी इ ओ वाटर मैंडेट” (CEO Water Mandate) द्वारा हुआ है जो कि “संयुक्त राष्ट्र संघ ग्लोबल कॉम्पैक्ट” (United Nations Global Compact) का इनिशिएटिव (initiative; उपक्रम) है !
संयुक्त राष्ट्र संघ में “स्वयं बनें गोपाल” समूह की बढ़ती भागीदारी निश्चित रूप से आप सभी आदरणीय पाठकों का हम तुच्छ स्वयं सेवकों के प्रति नित्य बढ़ते हुए प्रेम व आशीर्वाद का ही नतीजा है जिसके लिए हम सभी स्वयं सेवक आप सभी के सदा आभारी रहेंगे !
इसी क्रम में हम आपको बताना चाहेंगे कि 17 जून 2019 को “वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन” (World Trade Organization; www.wto.org) के जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) स्थित “इनफार्मेशन एंड एक्सटर्नल रिलेशन्स विभाग” (Information and External Relations Division) द्वारा “स्वयं बनें गोपाल” समूह को भेजी गयी ईमेल में “स्वयं बनें गोपाल” समूह के कार्यों के बारें में लिखा गया है कि,- “There is no doubt that your organization is doing important work towards serving and assisting those in difficult situations.” (अर्थात- इसमें कोई संदेह नहीं है कि कठिन परिस्थितियों से जूझ रहें लोगों की सेवा व सहायता के लिए आपकी संस्था महत्वपूर्ण कार्य कर रही है) !
वास्तव में, पूरे विश्व से मिलने वाले ऐसे प्रेमयुक्त रुझानों से ही पता लगता है कि आप सभी आदरणीयों ने हम तुच्छ स्वयं सेवकों को कितना ज्यादा सराहा है, जिसके लिए हम पुनः आपके हार्दिक आभारी हैं !
जय हो परम आदरणीय गौ माता की !
वन्दे मातरम् !
“स्वयं बनें गोपाल” समूह, “संयुक्त राष्ट्र संघ” के विभिन्न विश्वस्तरीय उपक्रमों से पार्टनर, मेंबर व स्टेकहोल्डर आदि के तौर पर भी जुड़ चुका है जिनके बारे में जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- वसुधैव कुटुंबकम्
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !