संयुक्त राष्ट्र संघ के ह्यूमन राइट्स के हाई कमिश्नर व जनरल असेंबली के प्रेसिडेंट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मीटिंग में भाग लिया हमारे स्वयं सेवक ने
आप सभी आदरणीय पाठकों को प्रणाम,
संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली ने इस वर्ष दोबारा हमारे स्वयं सेवक को आमंत्रित किया है ! जनरल असेंबली के 77 वें सेशन के प्रेसिडेंट महामहिम श्री साबा कोरोसी जी ने अपनी वैश्विक जिम्मेदारियों के समन्वय के लिए 2 दिसम्बर 2022 को न्यू यॉर्क स्थित मुख्यालय के ट्रस्टीशिप कौंसिल चैम्बर में एक मीटिंग का आयोजन किया था, जिसके मुख्य आयोजक संयुक्त राष्ट्र संघ के ह्यूमन राइट्स के हाई कमिश्नर ऑफिस और डिपार्टमेंट ऑफ़ एकोनोमिक्स एंड सोशल अफेयर्स भी थे (President of the 77th Session of the United Nations General Assembly His Excellency Mr. Csaba Kőrösi organized; Civil Society Townhall with Office of the High Commissioner for Human Rights and Department of Economic and Social Affairs, on 2nd December 2022, from 10 am to 12 pm EST in the Trusteeship Council Chamber, United Nations Headquarters, New York, NY.) !
इस मीटिंग में “स्वयं बनें गोपाल” समूह के प्रधान स्वयं सेवक (अध्यक्ष) श्री परिमल पराशर (Mr. Parimal Parashar) जी ने भी भाग लिया था ! चूंकि इस मीटिंग का “इन पर्सन इन्विटेशन” (In-Person Invitation, व्यक्तिगत निमंत्रण पत्र) मात्र 1 दिन पूर्व ही प्राप्त हुआ था इसलिए श्री परिमल पराशर जी खुद न्यूयॉर्क नहीं जा सके थे और उन्होंने ऑनलाइन ही इस मीटिंग में भाग लिया था ! इस मीटिंग का रिकार्डेड वीडियो ऑनलाइन देखने के लिए कृपया संयुक्त राष्ट्र संघ की वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करें- Civil Society Townhall with the President of the 77th Session of the UN General Assembly
इसके अतिरिक्त हम आपको बताना चाहेंगे कि संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था “वर्ल्ड बैंक” (World Bank; https://www.worldbank.org/) और “आई एम् ऍफ़” (International Monetary Fund; https://www.imf.org/external/index.htm) ने एक साथ मिलकर अक्टूबर (10 से 16 Oct 2022) महीने में अमेरिका के वाशिंगटन डी सी में जिस मीटिंग का आयोजन किया था उसमे श्री परिमल जी भी आमंत्रित थे (इस मीटिंग में शामिल होने लीडर्स की सूची में परिमल पराशर जी का नाम देखने के लिए कृपया वर्ल्ड बैंक की वेबसाइट पर दिए गए इस लिंक को क्लिक करें- https://www.worldbank.org/content/dam/meetings/external/annualmeeting-1/Participant%20List%20AM22.pdf) !
यह मीटिंग वर्ल्ड बैंक और आई एम् ऍफ़ द्वारा आयोजित होने वाली रेग्युलर मीटिंग्स की तुलना में अलग मानी गयी क्योकि संयुक्त राष्ट्र संघ की रेग्युलर मीटिंग्स में आम तौर पर 200 से 500 तक अतिथियों का सम्मिलित होना माना जाता हैं लेकिन यह मीटिंग विशेष उद्देश्य के तहत बड़े पैमाने पर आयोजित की गयी थी संभवतः इसलिए इसमें पूरे विश्व से लगभग 4000 ऐसे विशिष्ट व्यक्तित्व को आमंत्रित किया गया जिनके बारे में माना जा सकता है कि वे समाज की दिशा व दशा बदलने में सहायक हो सकतें हैं ! चूंकि अतिथियों की संख्या रेग्युलर मीटिंग्स की तुलना में ज्यादा थी संभवतः इसलिए वर्ल्ड बैंक ने, ना केवल सभी अतिथियों को पर्सनली “इवेंट पास” (Event Pass) ईमेल किया, बल्कि साथ ही साथ उनके नामों की लिस्ट को भी अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया (जिसका लिंक ऊपर दिया गया है) !
मीटिंग की सूची में सम्मिलित होने वाले लीडर्स की लगभग 4000 संख्या में, भारत देश से शामिल होने वाले सिविल सोसाइटीज लीडर्स (CSO) की संख्या मात्र 40 थी ! इन 40 भारतीय लीडर्स में “स्वयं बनें गोपाल” समूह के प्रधान स्वयं सेवक (अध्यक्ष) श्री परिमल पराशर जी के अतिरिक्त- ज्योति विज (जो कि “फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री- फिक्की” की डिप्टी सेक्रेटरी जनरल हैं), अमिता पित्रे (जो कि “ऑक्सफ़ाम इंटरनेशनल” में कोऑर्डिनेटर हैं), अनमोल कामरा (जो कि माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के अध्यक्ष बिल गेट्स की संस्था “बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन इंडिया” के एशोसिएट प्रोग्राम ऑफिसर हैं), विजय विजुनि (जो कि इनफ़ोसिस कम्पनी के सहसंस्थापक श्री नन्दन नीलकेनी की संस्था “एक स्टेप” फाउंडेशन में कंसलटेंट हैं), निशा कृष्णन (जो कि “वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टिट्यूट” में डायरेक्टर हैं) आदि सम्मिलित हैं ! इस मीटिंग के कई आफिशियल विडियोज को देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://meetings.imf.org/en/2022/Annual/Videos
इस मीटिंग में वर्ल्ड बैंक व आई एम् ऍफ़ के सर्वोच्च अधिकारियों के अतिरिक्त कई देशों के मिनिस्टर्स, एम्बेसडर्स, नेशनल पालिसी मेकर्स सम्मिलित हुए थे ! इस मीटिंग में सम्मिलित होने वाले लगभग सभी संस्थाओं के अध्यक्षों ने इस मीटिंग से उत्पन्न हुए वैश्विक अवसरों के प्रति अपना दृष्टिकोण प्रकट किया है; जैसे- देखिये क्या कहना है “यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक” (European Investment Bank) का इस मीटिंग के बारे में (यह बैंक पूरे विश्व का सबसे बड़ा मल्टीलेटरल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है और इस मीटिंग में इस बैंक के प्रेसिडेंट- श्री वर्नर होयेर व 5 वाईस प्रेसिडेंट्स सम्मिलित हुए थे)- https://www.eib.org/en/events/eib-at-the-2022-imf-world-bank-group-annual-meetings
विश्वस्तरीय प्राकृतिक आपदाओं व अन्य समस्याओं का पूर्व आकलन करके उनके खतरों को कम करने का प्रयास करने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था “यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन” (United Nations Office for Disaster Risk Reduction; https://www.undrr.org/) द्वारा 12 अक्टूबर 2022 पर आयोजित मीटिंग “अर्ली वार्निंग एंड अर्ली एक्शन फॉर ऑल” (Early Warning and Early Action for All) में भी आमंत्रित थे परिमल जी !
जय हो परम आदरणीय गौ माता की !
वन्दे मातरम् !
“स्वयं बनें गोपाल” समूह, “संयुक्त राष्ट्र संघ” के विभिन्न विश्वस्तरीय उपक्रमों से पार्टनर, मेंबर व स्टेकहोल्डर आदि के तौर पर भी जुड़ चुका है जिनके बारे में जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- वसुधैव कुटुंबकम्
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !