जितनी बात की जाय इनकी प्यारी लीला की उतनी कम है

jkjkhkलड्डू गोपाल का एक नाम नारद पुराण में “विलुन्ठन:” दिया है जिसका मतलब है अचानक से सामान उठा कर भाग जाने वाले, तो इसी से समझ लीजिये की अगर ये आपके साथ रहेंगे तो आपको परेशान करने के लिए बार बार आपका सामान उठा कर भाग जाएंगे और फिर आप दौड़ते रहिये इनके पीछे अपना सामान वापस पाने के लिए !

वास्तव में इस नाम का मर्म यही है कि अपने भक्त की भक्ति की परीक्षा लेते – लेते अचानक से ये बाल कृष्ण दबें पाँव चुपके से भक्त के पास आतें हैं और भक्त के अनेक जन्मों के अर्जित पापों को लेकर भाग जाते है ! और जब पाप ही नहीं रहते तो भक्त की जिंदगी में दुःख भी नहीं बचते है !

इनकी इसी चोरी वाली आदत की वजह से श्रीमत भागवत महा पुराण में इन्हे चोर नहीं, बल्कि चोरों का सरदार कहा गया है !

ये इकलौता ऐसे चोर है जिससे चोरी करवाने के लिए सभी भक्त लोग तरसते हैं क्योकि एक बार चोरी हो जाय तो फिर जिन्दगी में सिर्फ आनंद ही आनन्द बचता हैं !!

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !