चन्द्रप्रभा वटी – मूत्र, मासिक रोग में है बहुत फायदा
आयुर्वेद में इसे रसायन कहा गया है ! रसायन उसे कहते हैं जो बुढ़ापा और रोगों को दूर रखे !
इसके सेवन करने से मूत्रकृच्छ, मूत्राघात, पथरी रोग, मलबद्धता, अनाह (अफारा), शूल, उपदंश, गाँठ, अर्बुद, अंडकोष फूलना, पीलिया, कांवर, हलीमक, आंते बढ़ना, कमर की पीड़ा, खांसी, श्वांस रोग, विचर्चिका, सब प्रकार के कोढ़, बवासीर, खुजली, तिल्ली, उदर विकार, भगन्दर, दंतरोग, नेत्र रोग, मासिक धर्म की पीड़ा, मन्दाग्नि, अरुचि, वात रोग, पित्त रोग, कफ रोग नष्ट होते हैं !
चाहे तो इसे आप बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोर से शुद्ध रूप से खरीद सकते हैं या घर पर ही निम्न सामग्रियों को इक्कट्ठा करके बना सकते हैं |
सामग्री और निर्माण विधि –
नागर मोथा, कपूर, बच, चिरायता, देवदारु, हल्दी, अतीस, दारु हल्दी, पीपला मूल, चीता की जड़, धनियाँ, हरड़, बहेड़ा, आंवला, चव्य, बायबिडंग, गजपीपरी, सोंठ, मिर्च, पीपरी, सोनामाखी की भस्म, जवाखार, सज्जीखार, सेंधानमक, कालानमक, और बिडन नमक, ये सब औषधियाँ 3 – 3 माशे | निसोथ, दंती की जड़, तेजपात, दालचीनी, छोटी इलायची, वंशलोचन ये सब औषधियाँ 1 -1 तोला | लोह भस्म 2 तोला, मिश्री 4 तोला, शिलाजीत 8 तोला, गुगुल 8 तोला | इन सारी औषधियों को एकत्र कर पीस कर गोली बना लेनी चाहिए |
नोट – डायबिटीज के मरीज, सोडियम की कमीं या अन्य कोई कठिन रोग वाले मरीजों को चिकित्सक की सलाह से इस दवा को खाना चाहिए |
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !