निबंध – कार्यक्षेत्र में पर्दापण :प्रभा का प्रथम संपादकीय (लेखक – गणेशशंकर विद्यार्थी)

download (3)गहरे विश्राम के पश्‍चात् ‘प्रभा’ आज फिर कार्यक्षेत्र में पर्दापण करती है। उसका पहला वायुमंडल अत्‍यंत उच्‍च और सात्विक था। इसकी कल्‍पना तक हृदय को शुद्ध और ओजपूर्ण भावनाओं की ओर अग्रसर करती है। हमारा प्रयत्‍न होगा कि हम उन उच्‍च आदर्शों को लक्ष्‍य में रखें, परंतु हम अनुभव करते हैं कि जो स्‍वच्‍छ और पवित्र परिस्थिति ‘प्रभा’ के तत्‍कालीन प्रधान संचालक श्रीयुत माखनलाल जी चतुर्वेदी ने अपनी मनस्विता और उच्‍चाशयता से निर्माण की थी, ‘प्रभा’ को उस कोटि में स्थिर रखना हमारे लिए अत्‍यंत कठिन है। हम पुराने पदचिन्‍हों का स्‍मरण रखेंगे और उनका आदर करेंगे और साथ ही उन मार्गों पर चलने का पूरा प्रयत्‍न करेंगे, जिनमें हमारी शक्तियाँ भली-भाँति लग सकें और जिनकी यात्रा देश के लिए आवश्‍यक भी हो। हम अनुभव करते हैं कि संसार की गति को मोड़ने और बदलने के लिए इस समय अगणित प्रबल शक्तियाँ काम कर रही हैं। इस समय रक्‍तपात बंद है, या वह कम है, परंतु घोर संग्राम अब भी हो रहा है। कहीं लिखने और बोलने की स्‍वाधीनता के लिए युद्ध छिड़ा है, तो कहीं व्‍यवहारों और परिस्थिति की विषमता मिटाने के लिए। कहीं विकास के लिए मार्ग माँगा जा रहा है, तो कहीं आत्‍मरक्षा के लिए सुसंघटता की दीवारें खड़ी की जा रही हैं। हर तरफ तैयारी है, जो बढ़े हुए हैं, वे और भी आगे बढ़कर कदम रखना चाहते हैं। संसार-भर में अपनी बात फैलाने और अपनी-सी ध्‍वनि उठाने के लिए लार्ड नार्थ क्लिफ-ऐसे मछुओं का बड़ा भारी जाल फैलाया जाता है और लायड जार्ज के उन शब्‍दों के अनुसार, जो लार्ड मेयर के भोज में कहे गये थे, अपने को आगे चलकर पहले से भी कहीं अधिक शक्तिशाली और धनवान बन जाने का स्‍वप्‍न देखा जाता है। जो नादार हैं, या दबे हुए, वे भी बड़े-बड़े मंसूबे बाँध रहे हैं। बहिष्‍कृत रूस संसार-भर पर अपनी भावनाओं की छाप लगाकर अमीर और गरीब, शक्तिशाली और शक्तिहीनों को एक ही पंक्ति में ला बैठाना चाहता है। पराधीन भारतवर्ष भी अपने असमर्थ बच्‍चों में जागृति और क्रियाशीलता के चिन्‍ह देख रहा है। कर्मण्‍यता और आकांक्षाओं की ये उमंगे सभी ठौर अपना पद-शब्‍द प्रतिध्‍वनित कर रही हैं। सुनने वाले उन्‍हें सुनते हैं और सुनेंगे। जो अचेत हैं, वे पड़े रहें, परंतु यह कठिन है कि वे प्रवाह की उलटी चपेट से बचे रहें। आत्‍मरक्षा और आत्‍मविकास के लिए संसार की घटनाओं की क्रिया और प्रतिक्रिया का ज्ञान आवश्‍यक है। इस देश को ज्ञान की ऐसी ज्‍योतिशिखा की परम आवश्‍यकता है जो नाविक को घटनाओं की घटाओं से आच्‍छादित मार्गों के ढूँढ़ने में सहारा दे, उसे उसकी दिशाओं की सूचना दें, आस-पास के कगारों की ऊँचाई, नीचाई, भयंकरता और सोमता का पता दे, आसपास वालों की घातों और प्रतिघातों का ज्ञान दे और अंत में, दे उसे पार करने के लिए प्रौढ़ मत, शुद्ध संकल्‍प और अदम्‍य उत्‍साह। ‘प्रभा’ इस क्षेत्र में कुछ कार्य करेगी। उसका प्रयत्‍न होगा कि वह पाठकों को घर और बाहर के अनुकूल और प्रतिकूल सामयिक संघर्षणों का परिचय दे, उन्‍हें अपना मत स्थिर करने में सहायता दे और इस प्रकार उन्‍हें देश के कल्‍याण के लिए अग्रसर होने का निमंत्रण दे। काम उतना ही बड़ा है जितना कि आवश्‍यक। संतोष है कि कई दिशाओं में यह काम हो रहा है। ‘प्रभा’ भी अपनी अत्‍यंत साधरण शक्तियों को लेकर उस में योग देगी। परमात्‍मा करें कि वह इस मार्ग में कुछ कर सके!

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !