गैस बनने के कारण और निवारणार्थ एक्यूप्रेशर पॉइंट्स
वायु या गैस से सम्बंधित समस्या होने पर चित्र में दिए गए पॉइंट (acupressure points for gas) को दबाने पर फायदा मिलता है तथा वायु मुद्रा (तर्जनी उंगली को अंगूठे की जड़ से छूना) लगाने पर भी फायदा मिलता है !
गैस का आकस्मिक अटैक हो तो छोटी इलायची खाने से भी राहत मिलती है !
जब तक पेट में कब्ज है, गैस बनना तय है इसलिए सुबह शौच जाने का समय निश्चित रखना चाहिए और जरूरत महसूस हो तो रात को सोते समय पेट साफ़ करने के लिए दिव्य चूर्ण (श्री बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद का) लिया जा सकता है !
इसके अलावा खाते समय या खाने के बाद 1 घंटे के अन्दर पानी पीने से भी गैस बनती है ! दिन भर लगातार बैठ कर काम करने से भी गैस बनती है ! ज्यादा तेल मसाला का खाना या बाजार का फ़ास्ट फ़ूड खाने से गैस बनती है !
गन्दा पानी पीने से भी गैस बनती है और बाजार में बिकने वाले मिनरल वाटर्स का भी लम्बा लगातार इस्तेमाल करने से गैस की प्रॉब्लम सुनने को मिलती है ! पाचन शक्ति कमजोर हो तो भी गैस बनती है ! पाचन शक्ति मजबूत बनाने के लिए एक चम्मच मेथी दाना कुछ दिन तक खाते समय खाने से पाचन शक्ति मजबूत बनती है, पर इससे थोड़ा कब्ज होती है !
पेट में कृमि हो तो भी गैस बनती है ! पेट के कृमि समाप्त करने के लिए कुछ दिन तक रात को खाने के बाद 1-2 गोली नीम वटी (श्री बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद का) खाने से सारे कृमि मर जाते हैं ! नीम वटी खाने के 1 घंटा पहले और बाद में दूध या दूध से बना कोई सामान नहीं खाना पीना चाहिए !
गैस की समस्या बढ़ने पर शरीर में विचित्र लक्षण या दर्द पैदा हो सकते हैं ! कई बार सुनने को मिलता है की गैस की वजह से सीने में होने वाले दर्द या बेचैनी को ह्रदय रोग समझ कर लोग ह्रदय का इलाज शुरू कर देते हैं !
रोज रोज गैस झेलने से बढ़िया है की अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा परिवर्तन कर के गैस बनने की नौबत ही ना आने दिया जाय !
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !