महा मंदी लाने वाली है महा बेरोजगारी
अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा चरित्र होता है कि ये लगातार अपना आधार बदलती रहती है जिसे बुद्धिमान व दूरदर्शी लोग समझ लेते हैं !
लकीर के फ़कीर की तरह तरक्की पाने के लिए सिर्फ चन्द रास्तों पर आगे बढ़ने की कोशिश करने वाले, वैश्विक परिवर्तन के कठिन दौर में बिखर सकते हैं !
इसलिए अगर भगवान् ने इन्सान को बहुमुखी सोच की क्षमता दी है तो उसे उसका उपयोग भी करना चाहिए ना की किसी एक ही ढर्रे को पकड़ कर यह मान लेना चाहिए की इसी से जीवन में सारी उपलब्धियां मिल जायेंगी !
कुछ महत्व पूर्ण प्राकृतिक रिसोर्सेस का निकट भविष्य में होने वाला अकाल तथा कुछ महत्व पूर्ण प्राकृतिक रिसोर्सेस का अचानक से जरूरत से ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हो जाने, की वजह से विश्व के कई देशों में तनातनी बढ़ गयी है जो नए समीकरणों को जन्म दे रही है !
इसके अलावा अन्य दो भीषण समस्याएं, आतंकवाद और ग्लोबल वार्मिंग की है जो हर प्रगतिशील देश को काफी चिन्तित किये हुए है ! जहाँ आतंकवाद की वजह से वर्ग विशेष के लोगों को नौकरियां मिलने में दिक्कत आ रही है वहीँ ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पूरी दुनिया का इको सिस्टम तेजी से बर्बाद हो रहा है ! आज के मॉडर्न साइंस में मानव लाख तरक्की कर ले लेकिन उसे ये नहीं भूलना चाहिए कि प्रकृति की हल्की सी करवट भी लाखों मानवों की जान ले सकती है !
अन्य देशों की तरह भारत देश की भी कुछ दैनिक बुनियादी समस्याएं हैं जिनका परमानेंट सल्यूशन खोजने के साथ निकट भविष्य में आने वाली कई खतरनाक त्रासदी से भी देश को सुरक्षित निकालना ही सबसे बड़ा चैलेंज है ! इन समस्याओं की भूमिका पिछले कई सालों से बन रही थी पर पूर्व की निकम्मी सरकारों ने इसके लिए कितना काम किया है अब ये सबको पता चल चुका है !
इस मंदी का असर हर सेक्टर में पड़ेगा ! अमेरिका, यूरोप से भी लाखो लोगों को वापस भारत लौटना पड़ सकता है ! कम्पनियाँ अपने घाटे को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगो को नौकरियों से निकालेंगी !
विशाल स्तर पर फैली जाने वाली सर्वत्र बेरोजगारी की वजह से गरीबी के भी बढ़ने के आसार हैं ! खेती और हथियार को छोड़ हर लीगल बिज़नेस में बड़ी गिरावट के आसार हैं ! ऐसा कठिन समय आने से पहले बेहतर यही होता है कि अपनी नौकरी के अलावा और कोई माध्यम (जैसे गैर परम्परागत तरीको से इन्वेस्ट कर पैसे को सुरक्षित रखना या बैंक एफ. डी. आदि) की भी व्यवस्था कर लेना चाहिए जिससे इमरजेंसी पड़ने पर कम से कम परिवार का दाल रोटी लायक खर्चा निकलता रहे !
सन्त जनों से प्राप्त संकेतों के अनुसार कुछ बड़े भूकम्प भी भारत की धरती पर व अन्य देशों में भी अवश्यम्भावी हैं और ये भूकम्प इतने बड़े होंगे कि पूरे मानव जाति के सोचने की दिशा भी बदलेंगे ! भूकम्प की वजह से भी रियल एस्टेट सेक्टर में ज्यादा गिरावट आने के आसार हैं !
इस तरह की मंदी लम्बी भी खिच सकती है इसलिए ऐसी कठिन परिस्थितियों में प्रॉपर्टी के रूप में रखा हुआ धन हो सकता है मौके पर काम ना आये, काम आ सकता है तो बैंक या घर में रखा कैश, सोना, चांदी आदि ! सोना एक सर्वमान्य कीमती धातु है जो पूरे विश्व में आसानी से स्वीकार्य होता है !
बेहद कठिन परिस्थितियों में भी सिर्फ अपने और अपने परिवार की देखभाल तक ही सीमित नहीं रह जाना चाहिए क्योंकि ईश्वर लगातार यही देखता रहता है कौन कौन से वो महात्मा हैं जिन्होनें बेहद कठिन समय आने पर भी अपने मुंह के निवाले को अपनी इच्छा से दूसरे भूखे के पेट में भी डाला है !
सन्त जनों से प्राप्त संकेतो के अनुसार आने वाले समय में संसार में कई नाटकीय परिवर्तन होने वाले हैं तथा इन नाटकीय परिवर्तन से उत्पन्न होने वाली त्रासदी में सहायता हेतु परम सत्ता के विशिष्ट अंशों का भी इस धरा पर आगमन का संकेत है !
बेहद कठिन समय आने पर ऐसे परिवार और उनके सदस्य पूरी तरह से धराशायी हो जाते हैं जिनमे नैतिक संस्कारों की जड़ें कमजोर होती हैं !
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !