एक्यूप्रेशर से सम्बंधित संक्षिप्त जानकारियाँ

1acupressure12

चिकित्सा की अन्य पद्धतियों की तरह एक्युप्रेशर भी इलाज का एक बेहतरीन तरीका होता हैं। अब ये तरीके अपने यहां भी इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं।

एक्युप्रेशर में एक्यु चीनी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है पॉइंट, यानी अगर शरीर के कुछ खास पॉइंट्स पर सूई से पंक्चर (छेद) कर बीमारियों का इलाज किया जाए तो एक्युपंचर कहलाता है और अगर उन्हीं पॉइंट्स पर हाथ से या किसी इक्युपमेंट से दबाव डाला जाए तो एक्युप्रेशर कहलाता है।

कई विशेषज्ञों का मानना है कि एक्युप्रेशर भारत की ही प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है जिसे मर्दन विद्या कहते थे। कईयो का विचार है कि, बोद्ध मत के प्रचार के समय इस चिकित्सा प्रणाली का चीन में पदार्पण हुवा। वहां इस चिकित्सा पद्धति का स्वरक्षण हुवा। वर्तमान में यह चीनी चिकित्सा पद्धति एक्यूप्रेशर व एक्यूपंचर के नामों से विश्व भर में विख्यात हो गयी हैं।

मानव शरीर की रक्तवाहिकाओं तथा स्नायु संस्थान की सभी नाडि़यों के अंतिम सिरे हाथ पैर में व शरीर पर निशिचत किए हुए लाभ बिन्दुओं पर होते हैं। सम्बंधित अंग की तंत्रिका बिंदु पर या लाभ बिन्दुओं पर विशेष दबाव देने से उक्त अंग में ऊर्जा प्रभाव सामान्य बनाया जा सकता है। प्रत्येक बिंदु पर दबाव की एक निशिचत प्रक्रिया और समय (सामान्यतया 2 से 5 मिनट) होता है। दबाव द्वारा सम्बंधित अंगों की कार्य क्षमता में वृद्धि की जा सकती हैं और रोग मुक्त किया जा सकता हैं। {ऊपर बने हुए एक्यूप्रेशर पॉइंट्स के इमेज (चित्र) को और बड़ा देखने के लिए उस पर माउस से क्लिक करें}

एक्यूप्रेशर द्वारा शरीर पर प्रभाव –

– स्नायु संस्थान में व्याप्त विकृति को दूर करना।

– अंतःस्त्रावी ग्रंथियों का कार्य उचित प्रकार से करना।

– मांसपेशियों के ऊतकों में आवश्यक लचक पैदा करना।

– त्वचा में स्फूर्ति पैदा करना।

– शरीर के आवश्यक तत्वों में रक्त का उचित प्रसार एवं प्रवाह करना।

एक्यूप्रेशर के कुल 365 पॉइंट्स में से कुछ ऐसे हैं, जो काफी असरदार होते हैं और कई तरह की बीमारियों में राहत दिलाते हैं। डिप्रेशन, सिरदर्द, चक्कर और सेंस ऑर्गन यानी नाक, कान और आंख से जुड़ी बीमारियों में राहत पाना हो चाहे दिमागी असंतुलन, लकवा, और यूटरस की बीमारी हो गई हो तो उसमें एक्यूप्रेशर बहुत लाभदायक होता है। यहाँ पर दिए गए चित्रो में शरीर के कई अंगो के सम्बंधित रोगो के पॉइंट्स दर्शाये गये है।

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !