कोरोना (Covid- 19) के लक्षणों में फायदेमंद हो सकतीं हैं ये होम्योपैथिक दवाएं (Homeopathic Medicines)
कोरोना के फिर से बढ़ते हुए मरीजों को देखकर, प्रशासन भी फिर से मुस्तैद हो रहा है क्योकि जैसा की सभी ने देखा है कि वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के बावजूद भी परहेज में कोई ढिलाई नही की जा सकती है !
इसलिए अब हम लोग बात कर रहें उन होम्योपैथिक दवाओं (Homeopathic Medicines) की जिन्होंने कोरोना की लगभग हर लहर में कई मरीजों को बहुत ही ज्यादा फायदा पहुचाया है ! यहाँ तक की कोरोना की दूसरी लहर (जिसे सबसे ज्यादा खतरनाक माना गया था) मे ऐसे मरीज जिनका बुखार 105 डिग्री फारेनहाइट तक पहुँच गया था वो भी बिना किसी एलोपैथिक मेडिसिन की सहायता के, सिर्फ निम्नलिखित 2 होम्योपैथिक दवाओं से ठीक होते हुए देखे गएँ हैं !
उन 2 दवाओं के नाम और खाने का तरीका निम्नलिखित है-
(1)- बेलाडोना (Belladonna)
(2)- इपीकाकुन्हा (Ipecacuanha)
किसी भी होम्योपैथिक दवा की दुकान से इन दोनों दवाओं को 30 पॉवर में गोलियों (pills) में बनवाकर ख़रीदा जा सकता है ! अगर तबियत ज्यादा ख़राब हो तो हर 2 – 2 घन्टे पर ऊपर लिखी हुई दवाओं की 4 – 4 गोलियों को बदल – बदल कर मरीज को दिया जा सकता है ! और अगर तबियत ज्यादा खराब ना हो तो 24 घंटे में ऊपर लिखी हुई दवाओं की 4 – 4 गोलियों को सिर्फ 2 – 2 बार यानी हर 4 से 6 घंटे बाद लेने पर भी काम चल जाएगा ! अगर किसी को साथ में लूज मोशन (दस्त) की भी शिकायत हो जाए तो, वो ऊपर लिखी हुई दवाओं के साथ – साथ ” नक्स वोमिका ” (Nux Vomica) 30 पॉवर दवा की भी 4 – 4 गोलियां को बीच – बीच में खा सकता है !
होम्योपैथिक दवाओं को कभी भी खाया जा सकता है, केवल इतना ध्यान देने की जरूरत है कि दवाओं के खाने के कम से कम 15 मिनट्स आगे – पीछे कोई दूसरे खाने – पीने का समान नहीं लेना चाहिए ! याद रखें कि आयुर्वेद की ही तरह, होम्योपैथी (Homeopathy) भी अपने आप में एक पूर्ण इलाज पद्धति है जिसमें आयुर्वेद की ही तरह साइड इफेक्ट्स नहीं है !
होम्योपैथी इतनी ज्यादा सुरक्षित व सौम्य चिकित्सा पद्धति है कि इसे छोटे बच्चों, वृद्धों और प्रेग्नेंट महिलाओं को भी बेहिचक दिया जा सकता है ! वास्तव में होम्योपैथी सिर्फ अपने दम पर कठिन से कठिन शारीरिक व मानसिक बीमारियों को भी ठीक करने की क्षमता रखती है बशर्ते आपकी होम्योपैथी के अच्छे जानकार डॉक्टर से मुलाक़ात हो सके !
निष्कर्ष यही है कि पहले तो हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपनी दिनचर्या को सुधार कर कभी बीमार पड़े ही नहीं और अगर कभी बीमार पड़ भी गये तो यथासंभव सिर्फ साइड इफेक्ट्स रहित तरीकों (जैसे- योग, आयुर्वेद, होम्योपैथी आदि) से ही अपना इलाज करें !
महत्वपूर्ण सूचना- कृपया उपर्युक्त दवाओं से संबंधित जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, किसी योग्य होम्योपैथ चिकित्सक से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग – अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान जिम्मेदार नहीं होगा !
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !