फिर से फौलादी जोश भर सकती है श्यामा गाय माता का घी
हमारे परम आदरणीय हिन्दू धर्म का अति उपयोगी आयुर्वेद ग्रन्थ कहता है कि कहीं से आपको शुद्ध श्यामा गाय माता या कपिला गाय माता मिल जायें तो उन्हें जरूर पालिए क्योंकि इनका घी खाने से बूढ़े भी जवानों की तरह उत्साहित और सबल हो जातें हैं !
वैसे तो गाय माता के घी के फायदे अनगिनत है पर आइये जानते हैं उसमे से कुछ रोज के लिए आवश्यक फायदे (Benefits of Indian breed cow’s ghee, desi ghee advantages of Indian domestic cow mother)-
– शुद्ध देशी गाय माता का घी खाने से जठराग्नि बहुत प्रबल हो जाती है इसलिए जितना भी खाना खाया जाय सब पच जाता है !
– गाय माता का घी अति पुरुषत्व वर्धक है और नपुंसकता के इलाज में सौम्य तरीके से बहुत ही फायदेमंद है ! इसे बादाम, मेवा, सफ़ेद मुसली या किसी भी अन्य मनपसंद चीज के साथ खाया जा सकता है !
– गाय माता का घी नाक में डालने से बाल झड़ना समाप्त होकर नए बाल भी आने लगते हैं।
– गाय माता के घी को नाक में डालने से मानसिक शांति मिलती है, याददाश्त तेज होती है।
– देशी गाय माता के घी में कैंसर से लड़ने की अचूक क्षमता होती है। इसके सेवन से स्तन तथा आंत के खतरनाक कैंसर से बचा जा सकता है।
– दो बूंद गाय माता का घी नाक में सुबह – शाम डालने से माइग्रेन दर्द ठीक होता है।
– दो बूंद गाय माता का घी आंखों में डालने से आंखों की ज्योति बढ़ती है।
– घी से हवन करने पर लगभग 1 टन ताजे ऑक्सीजन का उत्पादन होता है। यही कारण है कि मंदिरों में गाय माता के घी का दीपक जलाने तथा धार्मिक समारोहों में यज्ञ करने की प्रथा प्रचलित है।
[नोट – दूध को कभी भी नमकीन, खट्टे या तीखे खाद्य पदार्थों के साथ नहीं पीना चाहिए ! यहाँ पर दिए गए सारे फायदे सिर्फ और सिर्फ भारतीय देशी गाय माता से प्राप्त होने वाले सभी अमृत तुल्य वस्तुओं (जैसे- गोबर, मूत्र, दूध, दही, छाछ, मक्खन आदि) के हैं, ना कि भैंस के या वैज्ञानिकों द्वारा सूअर के जीन्स से तैयार जर्सी गाय से प्राप्त होने वाली वस्तुओं के]
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !