गठिया की बिगड़ी अवस्था में बहुत आराम पहुचाये योगराज गूगुल
यह योगराज गूगुल तीनो दोषों को नष्ट करता है ! इसके सेवन के दौरान कोई बहुत कड़े परहेज़ की जरूरत नहीं होती है (Yograj Guggul health Benefits, Dose, Ingredients, Yograj Guggulu Detail and Uses in Hindi, rheumatoid arthritis treatment in ayurveda in hindi, rheumatism home remedies) |
इसके सेवन से सब प्रकार के वात रोग, बवासीर, संग्रहणी रोग, प्रमेह, वात रक्त, नाभि शूल, भगन्दर, उदावर्त, क्षय, कोढ़, गुल्म, अपस्मार, उरु ग्रह, मन्दाग्नि, श्वास, कास और अरुचि रोग नष्ट होते हैं |
यह पुरुषों के वीर्य दोष और स्त्रियों के रजो दोष को दूर करती है |
यह पुरुषों को पुत्र पैदा करने योग्य तथा स्त्रियों को गर्भ धारण करने योग्य बना देती है |
योगराज गूगुल रास्नादीगण के काढ़े के साथ सेवन करने से वात रोगों को, काकोल्यादीगण के काढ़े के साथ सेवन करने से पित्त रोगों को, आरग्वधादी के काढ़े के साथ खाने से कफ रोगों को, दारु हल्दी के क्वाथ से प्रमेहों को, गोमूत्र से पीलिया को, शहद से मेद वृद्धि को, नीम के काढ़े से कोढ़ को, गुर्च के काढ़े से वातरक्त को, पीपरी के काढ़े से सूजन और शूल को, पाढ़रि के क्वाथ से चूहों के विष को, त्रिफला के क्वाथ से कठिनतर नेत्र रोगों को और पुनर्वादी के काढ़े के साथ सेवन करने से सब प्रकार के उदर रोगों को नष्ट करता है |
निर्माण विधि – चीता की जड़, अजमोदा, वच, सोंठ, पीपरी, चव्य, पीपला मूल, भूनी हींग, पीली सरसों, जीरा, कालाजीरा, रेणुका (संभालू के बीज), इंद्र जौ, पाढ़, बाय बिडंग, गजपीपरि, कुटकी, अतीस, भारंगी और मुर्वाये बीस औषधियाँ 3 – 3 माशे लेवें | सब औषधियों से दुगुना 10 तोले त्रिफला लें | सब औषधियों को पीसकर उस चूर्ण के बराबर 15 तोला शुद्ध गूगुल लेवें | गूगुल को घृत से संयोग से खूब कूटकर गुड़ के पाक की बराबर करके उपर्युक्त चूर्ण मिला देवें पश्चात् (बंग भस्म, चांदी की भस्म, सीसा की भस्म, लोह भस्म, अभ्रक भस्म, मंडूर भस्म और रस सिन्दूर प्रत्येक रस चार चार तोले डालकर) सबका एक गोला बना लेवे और घृत के चिकने बर्तन में रख देवें | फिर 3 – 3 माशे की गोलियां बना लेवें |
खुद से बनाने में आपको दिक्कत महसूस हो तो आप इसे बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोर से भी शुद्ध रूप मे खरीद सकते हैं | अग्नि, बल और दोषों का विचार कर या किसी जानकार वैद्य की सलाह से इसे ग्रहण करना चाहिए |
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !