अपच, हैजा, पेट के कीड़ों आदि सभी कारणों से होने वाली उल्टी का इलाज
जब अन्ट शन्ट चीज पेट में डालेंगे तो उल्टी के रूप में बाहर आयेगा ही ! यह पेट की खराबी का ही एक रूप है ।
यहाँ गर्भवती स्त्रियों की उल्टियों की बात नहीं हो रही है, बल्कि बात हो रही है अपच, हैजा, पेट के कीड़े आदि सभी कारणों से होने वाली उल्टियों की !
जब कभी कोई अनावश्यक या हानिकारक पदार्थ पेट में अधिक मात्रा में जमा हो जाता है तो उसे निकालने के लिए पेट विरोध करता है जिससे पेट में एकत्रित पदार्थ उल्टी द्वारा बाहर निकल जाता है |
पर अधिक उल्टी होने से रोगी के शरीर में पानी की कमी होने के साथ साथ कमजोरी भी आ जाती है |
उपचार (herbal jadibuti of worms in stomach, indigestion problem home remedy, cholera ayurvedic medicines, Nausea and Vomiting aushadhiya Treatment)-
– होम्योपैथी में इपिकाकुनहा नाम की दवा, बहुत फायदेमंद दवा है उल्टी की ! इसकी 30 पॉवर की कुछ गोलियां हमेशा घर में रखना चाहिए और जब भी उल्टी महसूस हो 4 – 4 गोली 4 घंटे पर ले लेना चाहिए (homeopathic medicine Ipecacuanha 30 power) !
– पुदीने और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिला लें | यह एक चम्मच की मात्रा में 3 – 4 बार रोगी को पिलाने से उल्टी का बार- बार आना बंद हो जाता है |
– 10 -10 मिली पुदीना, प्याज़ और नींबू का रस मिलाकर थोड़ी थोड़ी मात्रा में रोगी को पिलाने से हैजे में होने वाली उलटी में बहुत लाभ होता है |
– तुलसी के पत्तों का रस पीने से उल्टी भी बंद हो जाती है और पेट के कीड़े भी मर जाते हैं|
– शहद और तुलसी का रस मिलाकर चाटने से जी मिचलाना और उल्टी ठीक होती है|
– अगर उल्टी बंद न हो रही हो तो दो लौंग और थोड़ी सी दालचीनी लेकर एक कप पानी में डालकर उबाल लें और जब पानी आधा रह जाए तब छानकर रोगी को पिलायें| इससे उल्टी का बार बार आना बंद हो जाता है|
– उल्टी होने पर सूखा या हरा धनिया कूटकर पानी में डालकर फिर निचोड़कर 5 चम्मच रस निकाल लें | यह रस रोगी को पिलाने से उलटी आनी बंद हो जाती है |
– नींबू को काटकर इसमें चीनी और काली मिर्च भरकर चूंसने से उल्टी और जी मिचलाना बंद हो जाता है |
– पका हुआ केला खाने से खून की उल्टी बंद हो जाती है |
– 20 ग्राम सौंफ और दस पुदीने के पत्तों को एक लीटर पानी में उबालकर छान लें और ठंडा करके थोड़ी-थोड़ी देर में रोगी को पिलायें | इससे उल्टी में बहुत आराम होता है |
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !