खून के आंसू रुलाने वाली गरीबी को भस्म करने के प्रचण्ड उपाय
बहुत से लोग ये भूल जाते हैं की माता लक्ष्मी का एक नाम चंचला भी है, जिसका मतलब ये होता है कि माता लक्ष्मी आपके किसी काम से खुश होकर आपके पास आ तो सकती हैं पर हमेशा आपके साथ आपके घर में रहे ये तब तक संभव नहीं है, जब तक कि आप अपने घर में माता के सुख पूर्वक रहने लायक माहौल बनाये नहीं रखेंगे !
माता को खुश करने और उनके सुख पूर्वक रहने के माहौल के जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि माता लक्ष्मी और धन (पैसा) दोनों में अन्तर होता है | ये सुनकर बहुत से लोगों को आश्चर्य होगा क्योंकि उन्होंने अपने पूरे जीवन भर यही जाना है कि पैसे को ही लक्ष्मी कहते हैं !
अन्तर ये है कि माता लक्ष्मी शक्ति हैं और धन उर्जा है, आजकल के बड़े से बड़े वैज्ञानिक भी यही गलती करते है की उर्जा (जैसे न्यूक्लियर पावर, सोलर पावर आदि) को ही शक्ति समझते हैं पर आज से अनन्त वर्ष पहले ही इस बात का बहुत ही समझदारी से वर्णन किया है दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक, हमारे ऋषि मुनियों ने हमारे परम आदरणीय हिन्दू धर्म के वेद और पुराणों में !
हमारे आदरणीय ऋषियों का कहना है कि शक्ति और उर्जा में अन्तर होता है | शक्ति के पास अपना खुद का दिमाग, समझ और बुद्धि होती है जबकि उर्जा के पास कोई दिमाग नहीं होता है इसलिए शक्ति को साधा जाता है साधना के माध्यम से जबकि उर्जा का सिर्फ उपयोग किया जाता है !
इसलिए उर्जा का प्रयोग कोई भी बच्चा, नौसिखिया या अनाड़ी भी कर सकता है, पर शक्ति का नहीं !
अतः धन तो कोई भी कमा लेता है पर उस धन के पास में होने के बावजूद, वो सुखी है कि नहीं, यह वास्तव में सिर्फ वही जानता है !
पाप से कमाए हुए पैसे वाले, भले ही आलिशान घरों में रहे, सब ऐशो आराम से घिरे हों, अपने ह्रदय रोग या डायबिटिज की मजबूरी में बार बार नकली हंसी हँसते हों और दुनिया के नजर में बहुत सुखी हों, पर अन्दर से वे कितना सुखी होते हैं, इसकी वास्तविक सच्चाई बस वही जानते हैं !
कलियुग में महानता के गुण (जैसे- क्षमा, दया, सहायता, हमेशा सच बोलना, शाकाहार आदि) लोगों में कम देखने को मिलतें है इसलिए शक्ति का फायदा बहुत कम लोग ही उठा पाते हैं !
इन शक्तियों में भाग्य बदलने की क्षमता इतनी ज्यादा है कि सामान्य आदमी कल्पना भी नहीं कर सकता | माता सरस्वती, माता लक्ष्मी और माता काली ही इस संसार को पैदा करने वाली, पालने वाली और प्रलय कर नष्ट करने वाली हैं !
इनमे किसी एक भी शक्ति को अगर भक्त हर अच्छे प्रयास करके खुश कर दे तो वो खुद कल्पना नहीं कर सकता कि ये शक्तियां उसे कितना कुछ और कितने जल्दी प्रदान कर सकती हैं !
तो माँ लक्ष्मी जो सिर्फ शक्ति ही नहीं, बल्कि महा शक्ति है और जिनके आदि अन्त का रहस्य अनन्त है, ऐसी माँ लक्ष्मी की कृपा का बहुत ही मामूली अंश है धन, रुपया, पैसा, दौलत कमाना !
क्योंकि माँ लक्ष्मी जब कृपा करती हैं तब अथाह धन के साथ साथ मिलती है विश्व व्यापी प्रसिद्धि, सारे रोगों का नाश, बिना मतलब परेशान करने वाले सारे दुष्ट पापियों के अत्याचार से मुक्ति, झूठे मुकदमे से मुक्ति, पारवारिक झगड़ों से मुक्ति, पूरे परिवार की रक्षा और साथ ही साथ हर समय दिल में महसूस होने वाली एक अनजानी ख़ुशी और उत्साह जो दिन ब दिन बढ़ता ही जाता है !
माता लक्ष्मी का प्रसन्न होना और उनका आपके साथ हमेशा रहना, आसान काम नहीं है खासकर उन लोगों के लिए जिनकी आदतें बिगड़ चुकी है !
नीचे तीन काम लिखे हुए हैं जो हमारे सारे धार्मिक ग्रंथो के सार स्वरुप हैं और जिनसे माता निश्चित ही प्रसन्न हो कर कितनी ही बड़ी गरीबी हो उसे नष्ट करके अथाह सुख सम्पत्ति प्रदान करती है और सदैव साथ निवास भी करती है –
(1) – माता लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए पूरे घर को साफ़ सुथरा करके, माता लक्ष्मी का कोई आसान मन्त्र जिसे आप पूरी शुद्धता और विधि के साथ जप सकें, जपना चाहिए और अगर आप ऐसा कोई मन्त्र नहीं जानते हों तो सबसे अच्छा है कि आप श्री लक्ष्मी चालीसा का 9 बार पाठ करें, बिना गलती और बिना जल्दबाजी किये | हर मन्त्र की शक्ति बराबर होती है, कोई मन्त्र बड़ा या छोटा नहीं होता है इसलिए हमेशा पूजा पाठ में सिर्फ वही मन्त्र जपना चाहिए जिसमे गलती होने की सम्भावना बिल्कुल भी ना हों, इस लिहाज से श्री लक्ष्मी चालीसा श्रेष्ठ है | माता के सामने अपनी सारी मनोरथ या इच्छाओं का पूरा पिटारा नहीं खोल देना चाहिए क्योंकि दुनिया की कोई भी बात उनसे अनजानी या छुपी हुई नहीं है फिर प्रतिदिन इसी तरह पूजा में 9 बार श्री लक्ष्मी चालीसा का प्रेम से पाठ करना चाहिए !
(2) – माता लक्ष्मी सत्व गुण की देवी हैं इसलिए उन्हें तामसिक (राक्षसी) आचरण बिल्कुल भी पसन्द नहीं हैं | जहाँ भी तामसिक आचरण होगा वहां वो रह ही नहीं सकती | तामसिक आचरण दो प्रकार के होते है, पहला प्रकार है, तामसिक चीजों को खाना जैसे – मांस, मदिरा, नशा आदि और दूसरा प्रकार है तामसिक व्यवहार करना जैसे – झूठ बोलना, धोखा देना, अपने पर भरोसा करने वालों को ठगना, अपने से बड़ों का अपमान करना, हर समय दूसरों की चुगली करना, हर समय दूसरों का बुरा होने और करने के बारे में सोचना, दूसरों की तरक्की से जलना ईष्या करना, गन्दगी से रहना और गन्दे कपड़े पहनना, हर समय दूसरों से कड़वा बोलना आदि | कुछ मूर्ख लोग अंडा को शाकाहारी कहते हैं जो की नितान्त गलत है, साथ ही बाजार में मिलने वाले ऐसे सामान जिसमे जानवरों से बने सामान मिले होने की आशंका हो (जैसे- टॉफी, चाकलेट्स, नुडल्स, बर्गर, लिपस्टिक, क्रीम, डियो, परफ्यूम आदि में) बिल्कुल प्रयोग नही करना चाहिए !
(3) – ये संकल्प लेना चाहिए कि मेरे जैसे साधारण व्यक्ति के साधारण प्रयास से माँ भगवती लक्ष्मी मुझ पर प्रसन्न होकर मेरी समृद्धि में वृद्धि करती हैं तो मै अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों और दुखियारों की सेवा में जरूर जरूर जरूर खर्च करूंगा | हमारे शास्त्रों में कहा गया है की दान करने से धन निश्चित ही बढ़ता है, अतः हर आदमी को दान जरूर करना चाहिए !
तो ऊपर लिखे हुए ये तीन बेहद साधारण से काम इतने ज्यादा प्रचंड अचूक व अमृत स्वरूप हैं कि इनसे कई पीढ़ियों से भयानक गरीबी की मार झेल रहे, दुखियारे आदमी के घर भी माता महा लक्ष्मी संसार के सारे सुख लेकर निश्चित ही पधारती हैं !
तो बोलिए ममता की सागर महा माता लक्ष्मी की जय !
झगड़ालू, बदतमीज स्वभाव बदलने और नशे की लत छुड़ाने का सबसे आसान तरीका
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !