एजुकेशन हाई है तो क्या ह्यूमैनिटी के गुण भी हाई हैं ?
इंग्लिश भाषा की एक फेमस कहावत है कि “चाइल्ड इज द फादर ऑफ़ मैन” इसलिए आज के बच्चों की बचपन की ही ट्रेनिंग, भविष्य के पूरे समाज की दिशा तय करती है अतः इसे किसी भी हाल में हल्के में लेना, बिल्कुल भी बुद्धिमानी नहीं है !
अभी कुछ दिन पहले, हमने उत्तर भारत के एक इंटरनेशनल स्कूल में पढने वाले एक बच्चे की कुछ फोटोग्राफ्स अपने एक आर्टिकल (जिसका लिंक नीचे दिया है) में डाली थी क्योंकि उस बच्चे के कुछ संस्कारों ने हमें प्रभावित किया था (उस बच्चे के नाम हम यहाँ प्रकाशित नहीं कर रहें हैं क्योंकि ऐसी उस बच्चे के अभिवावकों की इच्छा है) !
इसी बच्चे के अभिवावकों ने हमें बताया है कि इस बच्चे का खाली समय में मोस्ट फेवरेट एंटरटेनमेंट है, विभिन्न भूखे जानवरों (जैसे कबूतर, गिलहरी, पपी, गाय माता आदि) को भोजन खिलाना और मजे की बात है कि अब ये बेजुबान जानवर भी इस थोड़े से शरारती पर अंदर से काफी उदार बच्चे की पवित्र भावनाओं को समझने लगें हैं इसलिए ये सभी जीव, इस बच्चे से इतना घुल मिल कर व्यवहार करतें हैं कि यह बच्चा उनके एकदम पास जाकर भी इनकी कैमरे से रिकॉर्डिंग करता है तब भी वे जीव डरकर भागने की बजाय एकदम बेतकल्लुफ होकर आराम से बच्चे द्वारा दिया गया भोजन खाते रहतें हैं !
यह वाकई में आश्चर्य की बात है कि, गिलहरी जैसा बेहद डरपोक जानवर जो 10 कदम दूर से भी किसी इंसान की थोड़ी सी आहट पाकर तुरंत भाग खड़ा होता है वो कैसे, नीचे दिए गए वीडियो में बच्चे के घर की बालकनी पर निश्चिन्त होकर बच्चे के हाथ में स्थित कैमरे के साथ खेलता हुआ दिखायी दे रहा है !
https://www.youtube.com/watch?v=EJM6yKov9IM
जन्मदिन के केक का वीडियो बनाना तो लगभग सभी बच्चों को पसंद है लेकिन भगवान् के द्वारा बनाये गए इन छोटे छोटे जीवों (जिनकी परवाह कम ही लोगों को होती है) की देखभाल की नियमित चिंता होना, यही प्रदर्शित करता है, कि इस बच्चे में मानवीय गुण (जैसे दया, परोपकार) आदि सही तरीके से पनप रहें हैं और जो निश्चित रूप से अन्य समकक्ष बच्चों के लिए भी प्रेरणास्रोत है कि सिर्फ हाई एजुकेशन से काम नहीं चलेगा बल्कि हाई ह्यूमैनिटी के गुण भी होने ही चाहिए !
संतान राम बनेगा या रावण, तय आपको करना है
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !