संयुक्त राष्ट्र संघ व अन्य विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं के सहयोग द्वारा निर्मित विश्व यातायात सम्बन्धित रिपोर्ट में भारत के राष्ट्रीय केन्द्रीय प्रतिनिधि की भूमिका निभायी हमारे स्वयं सेवक ने

BARRY WILLIAMS/GETTY IMAGES

आप सभी आदरणीय पाठको को प्रणाम,

संयुक्त राष्ट्र संघ की कई संस्थाओं व अन्य विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं के सहयोग द्वारा निर्मित वैश्विक यातायात व पर्यावरणीय सम्बन्धों पर आधारित रिपोर्ट (The SLOCAT Transport and Climate Change Global Status Report – 2nd edition ) के निर्माण में “स्वयं बनें गोपाल” समूह के प्रधान स्वयं सेवक (अध्यक्ष) श्री परिमल पराशर (Parimal Parashar) ने भारत देश के नेशनल फोकल पॉइंट (National Focal Point; राष्ट्रीय केन्द्रीय प्रतिनिधि) की भूमिका निभायी है जिसे देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://tcc-gsr.com/preface/acknowledgements/

इस रिपोर्ट में वैश्विक यातायात के पर्यावरणीय प्रभाव का वर्ष 2018 से 2021 के बीच का आंकलन किया गया है जिसे करने के लिए 150 वर्ल्ड क्लास एक्सपर्ट्स व आर्गेनाइजेशन्स को चुना गया था ! इस रिपोर्ट को बनाने के लिए कई देशों से एक से ज्यादा राष्ट्रीय केन्द्रीय प्रतिनिधियों को चुना गया था जबकि पूरे भारत देश से राष्ट्रीय केन्द्रीय प्रतिनिधि के रूप में एकमात्र श्री परिमल पराशर जी को ही चुना गया था ! इस रिपोर्ट व इससे सम्बन्धित अन्य सभी जानकारियों को पढ़ने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें (और ओपेन होने वाले पेज को स्क्रॉल डाउन करके नीचे देखते जाएँ)– https://tcc-gsr.com/

यह रिपोर्ट इंग्लिश भाषा में है इसलिए शायद कुछ आदरणीय पाठकों को इसे समझने में दिक्कत हो सकती है; अतः हम उन्हें सारांश रूप में यही बताना चाहेंगे कि हम सभी विश्व के जिम्मेदार नागरिको को यथासंभव सिर्फ उन्ही यातायात के माध्यमों का प्रयोग करना चाहिए जिनसे वातावरण कम से कम प्रदूषित हो सके ! ऐसे में अधिक से अधिक पैदल चलने से या साइकिल जैसे प्रदूषण रहित वाहनों का प्रयोग करने से ना केवल हमारे व्यक्तिगत स्वास्थ्य का भला होता है बल्कि पूरे मानव समाज का भी बहुत भला होता है !

जय हो परम आदरणीय गौ माता की !
वन्दे मातरम् !

“स्वयं बनें गोपाल” समूह, “संयुक्त राष्ट्र संघ” के विभिन्न विश्वस्तरीय उपक्रमों से पार्टनर, मेंबर व स्टेकहोल्डर आदि के तौर पर भी जुड़ चुका है जिनके बारे में जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- वसुधैव कुटुंबकम्

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !