डायबिटिज, सूजन, हाई बी पी, ह्रदय, गुर्दा, गठिया, गैस, कफ, जलन, मासिक रोगों में फायदा है सोया
धनिया (coriander or Dhaniya) की तरह अक्सर सस्ते में बेचे जाने वाली सोया के गुण इतने हल्के नहीं हैं कि इसके गुणों का इसके दाम से तुलना किया जाय ! सोया या सोआ एक तरह से सस्ते में मिलने वाली बेहतरीन टॉनिक व दवाई है !
इसकी सब्जी को “आहारीय झाड़ू” कहा जाता है क्योंकि पेट में रुकावट डालने वाली वायु के निष्कासन का काम यह उत्तम प्रकार से करती है |
सोया हरी पत्तेदार सब्जी है जिसके पत्ते सौंफ के पौधे की तरह दिखते है | इसके बीज भी सौंफ की तरह ही पर थोड़े बड़े होते है | बिना रासायनिक कीटनाशक और रासायनिक खाद से पैदा किया गया सोया, मानव जाति के लिए एक खजाने की तरह ही है !
तेज गंध होने से यह कई बार नापसंद की जाती है पर वास्तव में यह बहुत गुणकारी औषधि है |
इसमें मेथी व पालक की तरह जीवनसत्व, फॉलिक ऍसिड व महत्वपूर्ण क्षार होते है |
आइये जानते हैं सोया के कुछ औषधीय फायदे (soya khane ke fayde, Incredible herbal Benefits of Dill)-
– सोया स्निग्ध, तीखी, भूख बढाने वाली, उष्ण, मूत्ररोधक, कफ व वायुनाशक है |
– इसमें अनेक औषधीय तेल होते है जिसमे से युगेनॉल तेल, शूगर (रक्त शर्करा) को नियंत्रित करता है | इसलिए यह सब्जी मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत अच्छी कही गयी है |
– उच्च रक्तचाप, गुर्दा रोग, हृदय रोग आदि के निदान पर इसका बढ़िया सकारात्मक प्रभाव देखा गया है |
– डिलीवरी के बाद महिला को भोजन के बाद बहुत थोड़ी सी अजवाइन और नारियल गिरी के साथ सोया खूब चबा चबा कर खाने को कहा जाता है | इससे वात वृद्धि नहीं होती और दूध अच्छी तरह उतरता है |
– सोया खाने से डिलीवरी के बाद महिलाओं का शरीर नहीं फूलता |
– इसके सेवन से दाह, शूल, नेत्ररोग, प्यास, अतिसार आदि का नाश होता है |
– पेट में गैस होना, अजीर्ण ऐसी अनेक पाचन तंत्र की गड़बड़ियों पर यह गुणकारी होती है | पेट भारी लगना, भूख कम लगना, अफारा, अजीर्ण आदि अनेक समस्याओं का बेहतरीन निदान है यह सब्जी |
– यह सिर दर्द नाशक व अनिद्रा दूर करने के लिए उपयोगी है तथा इसका सेवन बुद्धि भी बढाता है |
– गंभीर हिचकी और खांसी के लिए इसका प्रयोग करें, यह बलगम हटाती है |
– त्वचा की सुन्दरता बढ़ाने के लिए सोया लोशन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है |
– यह आँखों के आसपास की सूजन और जलन को कम करती है |
– इसको पीसकर कनपटी पर लगाने से, लू लगने से होने वाला चक्कर और सिरदर्द शांत होता है |
– इसके पत्तें और जड़ को पीसकर लगाने से गठिया का दर्द और सूजन ठीक होता है |
– इसके पत्तों पर तेल लगाकर गर्म कर बाँधने से फोड़ा जल्दी पककर फूट जाता है |
– इसके पत्तों का काढ़ा, गुड़ के साथ लेने से रुकी हुई या कम माहवारी खुलकर आती है |
– इसकी सौंफ का ठंडा शरबत पीने से पित्त ज्वर शांत होता है |
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !