क्यों गिरने से पहले कुछ उल्कापिण्डो को सैटेलाईट नहीं देख पाते
लम्बे समय से ब्रह्मांड से सम्बंधित सभी पहलुओं पर रिसर्च करने वाले, “स्वयं बनें गोपाल” समूह से जुड़े हुए विद्वान रिसर्चर श्री डॉक्टर सौरभ उपाध्याय (Doctor Saurabh Upadhyay) के निजी विचार ही निम्नलिखित आर्टिकल में दी गयी जानकारियों के रूप में प्रस्तुत हैं-
2 तरह के उल्का पिण्ड होते हैं, एक जो अंतरिक्ष में भटकते हुए ऐसे पिण्ड होते हैं जो पृथ्वी के गुरुत्व क्षेत्र में फसकर व आकर्षित होकर पृथ्वी पर गिर जाते है !
और दूसरे उल्का पिण्ड वे होते हैं जो अचानक से क्रिएट (पैदा) होते हैं !
गुरुत्व क्षेत्र में फसने वाला उल्का पिण्ड जैसे जैसे पृथ्वी के नजदीक बढ़ता जाता हैं वैसे वैसे सैटेलाईट उस उल्कापिंड के बारे में ज्यादा जानकारी इकठ्ठा करता जाता है अतः ऐसे उल्का पिण्ड के गिरने और उससे होने वाले नुकसान का कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है ! पर जो उल्का पिण्ड अचानक से पैदा होते हैं उनके बारे में आज के मॉडर्न साइंस को फॉलो करने वाले वैज्ञानिक कुछ भी अनुमान नहीं लगा पाते है !
कई लोगों को सुनने में ये कोरी कल्पना लगेगी कि अचानक से पैदा होने वाले उल्का पिण्ड, अंतर्ग्रहीय युद्ध के वजह से पैदा होते हैं ! अब ये अंतर्ग्रहीय युद्ध होता क्या है ?
असल में हमारे हिन्दू धर्म में वर्णित जो मानवों से उच्च स्तर कि प्रजातिया हैं (नाग, यक्ष, गन्धर्व, किन्नर, किरात, विद्याधर, ऋक्ष, पितर, देवता, प्रजापति, दिक्पाल आदि, जिन्हें देख लेने वाले विदेशी लोग एलियंस समझते हैं) उनका विभिन्न ग्रहों पर वास होता है और इन उच्च स्तर कि प्रजातियों में कई बार कई मुद्दों पर युद्ध होता रहता है !
पर ये युद्ध सूक्ष्म संसार में होता है इसलिए यौगिक शक्ति रहित स्थूल संसार में रहने वाले साधारण मानव लोग इन युद्धों को नहीं देख पाते हैं !
अगर इन विशिष्ट प्रजातियों के बीच होने वाले युद्ध बड़े स्तर पर होता है तो कभी कभार उसकी थोड़ी बहुत प्रतिक्रिया इस हमारे स्थूल संसार में भी दिखाई देती हैं जैसे अचानक से बिजली कडकना, तूफ़ान आना, धरती पर विचित्र निशान या गड्ढे पड़ना आदि !
इन विशिष्ट प्रजातियों से सम्बंधित अगर बुरी शक्तियां कुछ नाश करने के लिए आतुर होती हैं तो बिना किसी स्वार्थ के अच्छी शक्तियां उनका विरोध करने के लिए उनसे लड़ने को तैयार हो जाती है !
केवल मानवो में ही यह स्वार्थ पूर्ण सोच ज्यादातर देखने को मिलती है कि अच्छे लोग उन बुरे लोगों का विरोध नहीं करते जिनसे उनको पर्सनली कोई नुकसान ना हो !
तो ऐसे अंतर्ग्रहीय युद्ध के परिणाम स्वरुप अचानक से पैदा होने वाला उल्कापिंड के बारे में आज के वैज्ञानिकों को जानने समझने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता है और उनके कुछ कर पाने से पहले ही उल्कापिंड धरती पर गिर जाता है ! ऐसे अचानक से पैदा हुए उल्कापिण्ड के बारे में भले ही वैज्ञानिक उसके गिरने के बाद, लाख विज्ञान के फ़ॉर्मूले लगाते रहें पर उन्हें ज्यादा कुछ समझ में आता नहीं है !
(ब्रह्माण्ड सम्बंधित हमारे अन्य हिंदी आर्टिकल्स एवं उन आर्टिकल्स के इंग्लिश अनुवाद को पढ़ने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें)-
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !