कई रोगों का नाश मुफ्त में करती हैं डाला छठ पर भगवान सूर्य से निकलने वाली दिव्य किरणें
बिहार में जिसे डाला छठ कहते हैं, असल में एक बहुत साइंटिफिक त्यौहार है और इसका महत्व समझना आज के वैज्ञानिकों के लिए मुश्किल काम हैं क्योंकि वे भगवान सूर्य को आज भी एक सिर्फ आकाशीय पिण्ड मानकर उस पर रिसर्च कर रहें हैं !
भगवान सूर्य की असली महिमा हमारे सबसे प्राचीन वैज्ञानिक ऋषियों ने समझी इसलिए उन्होंने सूर्य को प्रत्यक्ष शिव (भगवान्) कहा मतलब ऐसे भगवान् जिन्हें हम देख सकतें हैं !
वैसे तो भगवान सूर्य के फायदे गिनाने शुरू किया जाय तो ना जाने कितने वर्ष बीत जाएँ इसलिए यहाँ हम बात करते हैं सिर्फ डाला छठ के पर्व पर निकलने वाली किरणों की विशेषता की !
हमारे धर्म ग्रन्थ कहते हैं की डाला छठ के पर्व पर भगवान सूर्य से जो किरणें पृथ्वी पर आती हैं वो इतनी विशेष होती हैं कि अगर उन्हें आधे घन्टे मानव शरीर, श्रद्धा और भक्ति भाव से सोखे तो उसका बहुत ही भला होता है क्योंकि ये रश्मियाँ शरीर में जाने के बाद शरीर में अदभुत दवा की तरह लगातार काम करती हुई शरीर के कई छोटे बड़े रोगों का नाश करती हैं !
ये दिव्य किरणे डाला छठ के तीन दिन पहले और तीन दिन बाद तक ही केवल पृथ्वी पर आती हैं ! तो ऐसे में हर व्यक्ति को इस मुफ्त के पर बेहद चमत्कारी इलाज का जरूर फायदा उठाना चाहिए !
आपके जो अपने भी परेशान हों, उन्हें भी ये जानकारी बता कर परोपकार का पुण्य कमाईये !
सिर्फ आधा घंटा धूप में बैठें, दोपहर की धूप सबसे ज्यादा फायदेमंद है, कम से कम कपड़े पहन कर अधिक से अधिक किरणों को शरीर तक पहुचनें दें पर खुली ठण्डी हवा से बचें !
धूप में बैठकर भगवान् सूर्य से यह प्रार्थना जरूर करिए कि, हे प्रभु कृपया आपकी दिव्य किरणों से मेरे शरीर के सभी रोगों का नाश हो और साथ ही साथ मेरे मन के सभी अपवित्र गन्दे विचारों का भी नाश हो जिससे मै आपकी कृपा का अधिक से अधिक सुपात्र बन सकूं !
(नोट – मांस, मछली, अंडा खाने वालों को इन निर्दोष जानवरों की हत्या का जो श्राप लगता है तथा दूसरों का हक मारकर अपनी तिजोरी भरने वालों को जो श्राप लगता है, उन श्रापों से देर सवेर उत्त्पन होने वाली किसी भी बीमारी या किसी अन्य समस्या में भगवान भी तब तक मदद नहीं करते हैं जब तक कि ऐसे गलत काम करने वाले, दुबारा ऐसे गलत कामों को ना करने का सच्चे मन से दृढ़ संकल्प नहीं ले लेतें हैं) !
एक वर्ष में कोई भी उचित मनोकामना पूर्ण करने का अमोघ तरीका
6000 से 10,000 रूपए हर महीने गोमूत्र से कमाई करवा सकती हैं सिर्फ 1 गाय माता
यूनेस्को के सामुद्रिक उपक्रम ने भी “स्वयं बनें गोपाल” समूह को स्वीकृत किया
सिर्फ एक ही दिन में लड्डू को खुश करना हो तो गोपाष्टमी ही है वो दिन
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !